दिल्ली के लिए अब ‘करो या मरो’….

Rishabh Pant & Sanju Samson

नई दिल्ली | IPL 2022 Clash : अब अपने आखिरी चरण के करीब पहुंच चुका है और सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं. ऐसे में आज का मुकाबला काफी अहम होने वाला है. बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल(DC) के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है. पिछले मैच में मिली हार को भुल कर DC, IPL 2022 के प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिये RR को हराने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर RR जीत की लय को कायम रखना चाहेंगे. बता दें कि DC ने अबतक खेले गए कुल 11 में से 6 मैच गंवाये हैं. वहीं अंकतालिका में पांचवें स्थान पर होने के बावजूद उनकी प्लेआफ की राह उतनी आसान नहीं है. हालांकि कोच पोंटिंग और कप्तान पंत का मानना है कि टीम अभी भी क्वालीफाई कर सकती है.

DC
Source : Cricket Addictor

क्या है अंकतालिका का गणित

IPL 2022 Clash : दिल्ली के लिए संभानाएं इसलिए भी बचती है क्योंकि SRH और पंजाब किंग्स के इतने ही मैचों में दस अंक है. दिल्ली का नेट रनरेट प्लस 0.150 है लेकिन उसे अगले तीनों मैच जीतने होंगे. इसलिए दिल्ली के लिए अब से हर मैच करो या मरो वाला मुकाबला होने वाला है. दूसरी ओर राजस्थान 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है और उसे क्वालीफाई करने के लिये दो ही अंक की जरूरत है. उसका रनरेट भी प्लस 0.326 है जो आखिरी गणना में उपयोगी साबित हो सकता है. इसके बाद भी RR अपना पूरा जोर लगा देगी. RR लीग के मैचों में टॉप 2 पर खत्म करना चाहेगी.

DC & RR
Source : TV9 Bharatvarsh

IPL 2022 Clash : DC के लिए इस साल का IPL खासा अच्छा नहीं रहा है. टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रही है. SRH को हराने के बाद वह चेन्नई सुपर किंग्स से 91 रन से हार गई. डेवोन कोंवे के खिलाफ उसके गेंदबाज बेबस नजर आये और चेन्नई ने चौकों छक्कों की बौछार लगाकर 200 से अधिक रन बना डाले. दिल्ली के गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने विकेट लिये हैं लेकिन पिछले दो मैचों में वह काफी महंगे रहे हैं. तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया की वापसी से बहुत फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वह पिछले सत्रों का प्रदर्शन दोहरा नहीं सके. खलील अहमद जरूर किफायती रहे और अक्षर पटेल ने अच्छी गेंदबाजी की. वॉर्नर के बल्ले से रन निकले लेकिन उन्हें सलामी जोड़ीदारों से मदद नहीं मिली.

Must Read : फैन्स का दिल तोड़कर मरहम लगा रहे है करण जौहर

IPL 2022 Clash : दिल्ली पृथ्वी साव से लेकर मनदीप सिंह और श्रीकर भरत को आजमा चुकी है लेकिन वॉर्नर का सही सलामी जोड़ीदार उसे नहीं मिला. DC के लिये सबसे बड़ी चिंता कप्तान ऋषभ पंत का फॉर्म है. उसने अपने फॉर्म की झलक दिखाई लेकिन टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. RR के पास टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है. युजवेंद्र चहल 14.50 की औसत से 22 विकेट ले चुके हैं. रविचंद्रन अश्विन , ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

Must Read : यहां शुरू हुआ पोर्न-कोर्स, मेकिंग से लेकर एक्टिंग तक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer