बॉलीवुड डेस्क। अपने फेमस चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With karan) में स्टार्स से तीखे सवाल पूंछने की करण की अदा हर किसी को भाती है. अपने पिछले कई एपिसोड में करण (Karan Johar) ने स्टार्स को अपने चैट शो में बुलाकर उनसे हर तरह के राज उगलवा लिए है ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि करण आलिया (Alia Bhatt) से भी कुछ इसी तरह के तीखे सवाल पूँछकर कुछ राज उगलवाने वाले है.
अगले महीने करण के चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) का नया सीजन शुरू होने वाला है. बीच मे खबर उड़ी थी कि यह शो अब खत्म होने वाला है लेकिन इस बात पर अब पक्की मुहर लग चुकी है कि अगले महीने ही इस शो के अगले सीजन की शूटिंग शुरू होने वाली है और शो के निर्माताओं ने चैट के लिए आने वाले मेहमानों की लिस्ट भी तैयार कर ली है.
कौन होगा पहला गेस्ट
कॉफी विद करण (Koffee With Karan) के नए सीजन के पहले गेस्ट सबसे खास होने वाले है. इस गेस्ट कपल का नाम सुनकर अब फैन्स शो के पहले एपिसोड आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. करण जोहर (Karan Johar) ने अपने नए सीजन का पहला गेस्ट बॉलिवुड के सबसे हॉट कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt)और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)को इनवाइट किया है.जिसके बाद इस सीजन के पहले एपिसोड के ही सुपर हिट होने के पूरे चांस बन गए है.
Must Read: लॉकअप रनर अप Payal Rohatgi करने जा रही है शादी
आलिया उगलेगी वह राज जो अब तक किसी को नही पता
आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर (Ranbir Kapoor) हाल में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए है. शादी के बाद कॉफी विद करण (Koffee With Karan) में ही शायद वे पहली बार दोनों एक साथ नेशनल स्क्रीन पर नजर आएंगे. आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर (Ranbir Kapoor) की केमिस्ट्री को फैन्स ने खूब पसन्द किया. ऐसे में अब फैन्स को उम्मीद बंध गई है कि कॉफी विद करण (Koffee With Karan) में करण जोहर (Karan Johar) आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर (Ranbir Kapoor) से एक दूसरे के बारे में वे सारे राज उगलवा लेंगे जो अब तक किसी को नही पता है.
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा भी शामिल है गेस्ट लिस्ट में
जब यह कन्फर्म हो गया है कि कॉफी विद करण (Koffee With Karan) का नया सीजन जल्द ही आने वाला है तो शो के निर्माता गेस्ट लिस्ट अपडेट कर रहे है. कॉफी विद करण (Koffee With Karan) की गेस्ट लिस्ट से जो अगला नाम आउट हुए है उसे लेकर भी फैन्स में बहुत उत्साह है. बताया जा रहा है कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को भी इस चैट शो के लिए अप्रोच किया गया है लेकिन वे इस चैट शो का हस्सा बनेंगे या नही इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है.
Must Read: Koffee With Karan में सवालों के जवाब देंगे बॉलीवुड के पावर कपल्स