फैन्स का दिल तोड़कर मरहम लगा रहे है करण जौहर

Karan Johar

Coffee With Karan : हाल ही के करण जौहर (Karan Johar) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकॉउंट से एक जानकारी पोस्ट करी थी जिसके बाद लोगो को एक बड़ा शॉक्ड लगा. करण (Karan Johar) ने इस पोस्ट के बताया था कि कॉफी विद करण (Coffee With Karan) का 7 वा एपिसोड नही आएगा. यह खबर सुनकर कॉफी विद करण (Coffee With Karan) के फैन्स को बहुत बड़ा झटका लगा था और लोगो ने इस शो के 7 वे सीजन को लाने की मांग करी थी. उस पोस्ट के बाद करण ने एक पोस्ट किया जिसमें जानकरी दी कि कॉफी विद करण (Coffee With Karan) का 7 वा सीजन जल्द ही आने वाला है जिसके बाद कॉफी विद करण (Coffee With Karan) के फैन्स में खुशी का माहौल है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

सिलिब्रिटी उगलेंगे अपने राज

Coffee With Karan : करण जौहर (Karan Johar) के फेमस चैट शो कॉफी विद करण (Coffee With Karan) में करण जौहर (Karan Johar) सेलिब्रिटी को चैट के लिए बुलाते है और उनसे उनकी लाइफ के तरह तरह सीक्रेट उगलवाते है. इस कारण इस शो को भरपूर टीआरपी भी मिल जाती है. एक इंतजार के बाद अब इस शो का नया सीजन आने वाला है और फैन्स उम्मीद कर रहे है कि 7 वे सीजन का पहला एपिसोड ही बहुत धमाकेदार होने वाला है.

Must Read : सुष्मिता सेन को कॉपी करती है ये यंग एक्ट्रेस

इनका हो रहा है बेसब्री से इंतजार

Coffee With Karan : कॉफी विद करण (Coffee With Karan) के 7 वे सीजन की गेस्ट लिस्ट जैसे ही आउट हुए है उसके बाद फैन्स लगातार एक खास गेस्ट जोड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. क्योकि ये जोड़ी पहले भी इस चैट शो में आ चुकी है जिसका एपिसोड बहुत धमाकेदार रहा था. अब 7 वे सीजन में फिर से इस जोड़ी के आने का मतलब है कि फिर से नए राज खुलने वाले है.गेस्ट लिस्ट से आउट हुए ये जोड़ी कोई और नही बल्कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) है. दर्शको को यह बात अच्छी तरह पता है कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) आपस मे अच्छी दोस्त है और एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करना पसंद करती है. ऐसे में इन दिनों का एक बार फिर से कॉफी विद करण में (Coffee With Karan)साथ आना एंटरटेनमेंट की फुल गारंटी माना जा रहा है.इसलिए कॉफी विद करण के दर्शक भी इस जोड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

Must Read : होटलों में क्यों नहीं होता कमरा नंबर 13, जानें क्या है रहस्य…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer