ऐसे तो लुप्त हो जाएंगी ‘देसी गायें’… कानून मंत्री की बहू ने लगाई SC से गुहार…

Indian Cow In Danger :

Indian Cow In Danger : भारत में गायों को लेकर क्या स्थिति है और यह सामाजिक और राजनीतिक तौर पर क्या मायने रखती है मैं किसी से भी छिपा नहीं है. पिछले कई सालों से गाय तो जमकर राजनीति होती रही है, खासकर के चुनाव के समय गौ मांस का मुद्दा जोर-शोर से उठाया जाता है. लेकिन फिलहाल तेलंगाना के कानून मंत्री की बहू ने अपनी तरह का एक अलग मसला उठाया है. इसके लिए वे सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई हैं. सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में उन्होंने कहा है कि देश केसी प्रतिशत आबादी आज भी गाय की पूजा करती है. लेकिन हमेशा से गाय की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं. उन्होंने कहा है कि आज के समय में देसी गाय की संख्या लगातार कम होती जा रही है. इसके पीछे का कारण यह है कि ज्यादा दूध की लालसा में इनका क्रॉस कराया जा रहा है जिसके कारण इनकी आबादी दिन पर दिन घटती जा रही है.

Indian Cow In Danger :
Image Source : Social media

Indian Cow In Danger : देश की सर्वोच्च अदालत तक इस मुद्दे को लेकर जाने वाली कोई और नहीं बल्कि तेलंगाना के कानून मंत्री ए इंद्रकरण रेड्डी की बहू दिव्या रेड्डी हैं. यहां बता दें कि दिव्य खुद हैदराबाद में एक डेरी फॉर्म चलाती हैं. उनका कहना है कि ना सिर्फ तेलंगाना में बल्कि पूरे भारत में यही हाल है. दिव्या का कहना है कि देश में लगातार देसी गायों की कमी होती जा रही हैं. दिव्या का कहना है कि यह प्रमाणित है कि देसी गायों का दूध ज्यादा गुणवत्ता वाला होता है, हालांकि इसकी मात्रा सीमित होती है. ज्यादा दूध की लालसा में आज के समय में लोग गायों का क्रॉस करा रहे हैं जिससे उनको ज्यादा दूध तो मिल रहा है लेकिन देसी गायों की संख्या में निरंतर कमी होती जा रही है.


Indian Cow In Danger : दिव्या का कहना है कि ज्यादा दूध की लालसा में देसी गायों का क्रॉस विदेशी नस्ल के साथ कराया जा रहा है. उन्होंने बताया है कि देसी गायों को ज्यादातर जर्सी और होलसस्टिन जैसे नस्लों के साथ क्रॉस कराया जाता है. ऐसे क्रॉस के बाद जो बच्चा पैदा होता है वह देसी नस्ल का नहीं रह जाता है. इस तरह क्रॉस कराने वालों को ज्यादा मात्रा में दूध तो मिलने लगता है लेकिन भारतीय गायों की नस्ल खराब होती जा रही है. कानून मंत्री की बेटी ने हाई कोर्ट से गायों को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से जल्द ही इस संबंध में एक कानून बनाने की मांग की है जिसमें देसी गायों का विदेशी नस्लों के साथ क्रॉस कराना बंद कराने की मांग की है.

Must Read : अगले मैच में दिखेगा RCB का नया अंदाज, लाल नहीं हरी जर्सी…

Indian Cow In Danger :
Image Source : IPleaders

Indian Cow In Danger : देश की सर्वोच्च अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र और सभी राज्य की सरकारों से 4 हफ्तों के अंदर रिपोर्ट देने के कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि ये सच है तो फिर यह वाकई चिंता का विषय है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर ऐसा होता रहा तो फिर आगे तो देसी गायों की प्रजातियां लुप्त हो जाएंगी. बता दें कि याचिकाकर्ता दिव्या रेड्डी ने 2012 से 2019 की जानवरों की जनसंख्या का आंकड़ों की तुलना करते हुए एक रिपोर्ट भी भेजी है. रिपोर्ट के अनुसार महज 7 सालों में देसी गायों की संख्या में 6% तक की कमी आई है. दूसरी ओर देसी गायों का विदेशी नस्लों के साथ क्रॉस 29% तक बढ़ गया है.

Must Read : सिंगर आकाश आहूजा पर चढ़ा Priyanka Chopra के प्यार का खुमार, गुदवाया टैटू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer