करीना कपूर खान को कहा- मोटी, तो भड़क गए फैंस…

Kareena Bodyshame

Kareena Bodyshame : बॉलिवुड में करीना कपूर खान को हमेशा से उनके फिटनेस के लिए जाना जाता है. लोग उनकी खुबसुरती के साथ ही फिटनेस लेवल के भी दीवाने हैं. बता दें कि फिल्म टशन और कम्बख्त इश्क में करीना कि बिकनी अवतार देख लोगों के मुंह खुले रह गए थे. हालांकि ये फिल्में काफी पहले की हैं और अब करीना के दो बच्चे भी हो गए हैं. इसके बाद भी करीना का फिटनेस लेवल ऐसा है कि लोग उनपर मर मिटने के तैयार रहते हैं. करीना सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने फैंस के लिए योग के वीडियो डालकर उन्हें फिट रहने के लिए प्रेरित करती रहती हैं. हमने आपको ये सबकुछ इसलिए बताया है क्यों कि जिस करीना को पूरी दुनिया में उनके फिटनेस के लिए फिटनेस के लिए जाना जाता है कि उन्हें पाकिस्तान की एक एकट्रेस ने अपने एक इंटरव्यूह के दौरान ‘मोटी’ कहकर बुलाया है.


Kareena Bodyshame : करीना कपूर को मोटा कहने वाली कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हिरा मानी हैं. इन दिनों पाकिस्तानी एक्ट्रेस हीरा का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह ताना मारने वाले शौहरों की तारीफ कर रही हैं. हिरा कहती हैं कि पतियों के ताने मारने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि महिलाएं वर्कआउट कर अपना वजन कम कर लेती हैं. बातों बातों में एक्ट्रेस करीना कपूर खान को मोटी बता देती है और कहती है कि करीना अब बॉडी शेम की शिकार हो गई हैं. वे कहती हैं कि इस बार मैंने जो अपने वजन कम किया है इसके लिए मेरे पास कोई ट्रेनर नहीं था. मैंने खुद से अपने सबकुछ प्लान किया है और अब नतीजा आपके सामने है.


Kareena Bodyshame : हिरा मानी इंटरव्यू के दौरान अपने पति का जिक्र करते हुए कहती हैं कि वह मुझे अक्सर ताने दिया करते थे. हीरा कहती हैं कि पति कहते थे कि वह देखो कैटरीना कैफ को… करीना को.. करीना तो अब मोटी हो गई है. वो देखो दीपिका को.. इसके जवाब में मैं कहती थी कि मैं कैटरीना कैफ व्यापक दीपिका नहीं हूं मैं दो बच्चों की मां हूं. आगे हिरा कहती हैं कि मुझे लगता है कि ताना मारने वाले पति ज्यादा अच्छा होते हैं. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि उनके तानों से परेशान होकर महिलाएं अपना वजन तो कम कर देती हैं. हिना कहती हैं कि पहले मेरा वजन 64 किलो हो गया था लेकिन मैने अपने पति के तानों से परेशान होकर वर्कआउट करना शुरू किया. इसके बाद मैंने करीब 10 किलो वजन कम कर दिया.


Kareena Bodyshame : हिरा का वीडियो वायरल होने के बाद लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करने लग गए. खासकर करीना कपूर के फैंस हिरा के पीछे पड़ गए. गुस्से में करीना कपूर के प्रशंसकों ने हिरा को गवार तक कह दिया. फैंस करीना को बॉडीशेम करने के लिए उन्हें बुरा भला कहने लगे. एक यूजर ने हिरा को कहा की उन्हें एजुकेशन की सही जरूरत है. वही दूसरे ने कहा कि यह सिर्फ और सिर्फ टॉक्सिक बातें करती है. सोशल मीडिया में यूजर्स हिरा के पीछे पड़ गए. एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि किसी भी सेलिब्रिटी का पब्लिक प्लेस में नाम लेने के पहले कम से कम 2 बार सोचना चाहिए. इससे पता चलता है कि आप कितने पढ़े लिखे हो और किसी के बारे में कैसे बात करते हो.

Must Read : ऐसे तो लुप्त हो जाएंगी ‘देसी गायें’… कानून मंत्री की बहू ने लगाई SC से गुहार…

Kareena Bodyshame : करीना कपूर खान की बात करें तो वे आज भी काफी खूबसूरत हैं और लोगों के दिलों में राज करती हैं. दो बच्चों की मां बनने के बाद भी करीना कपूर काफी फिट नजर आती हैं. करीना के पास अब भी बॉलीवुड की कई बड़े फिल्में हैं जिन्हें लेकर 2022 में करीना धमाल मचाने वाली हैं. मोस्ट अवेटेड फिल्म की बात करें तो करीना और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आलिया भट्ट और रणवीर कपूर की शादी में भी करीना के लुक की खासी तारीफ हुई थी. दूसरी ओर हिरा का करियर अब ढलान पर है और इसलिए वो भारतीय एक्ट्रेसेज का नाम लेकर सुर्खियां बटोरना चाहती हैं.

Must Read :डीप नेक क्रॉप-टॉप में Shanaya Kapoor ने फैंस के दिलों पर किया वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer