वॉर्नर को जोड़ीदार की जरूरत, DI को करनी होगी माथापच्ची…

CSK Vs DI :

नई दिल्ली | CSK Vs DI : IPL का रोमांच अब अपना मध्यांतर पार कर चुका है. लोगों को इस बार अबतक उम्मीद के विपरीत नतीजे देखने को मिले हैं. इसके पीछा का सबसे बढ़ा कारण है कि IPL के इतिहास की सबसे सफल टीम रही CSK और MI इस बार सर के बाल गिरी है. मुंबई इस बार प्ले ऑप की दौड़ से बाहर हो गई है वहीं CSK बाहर होने क कगार पर है. लगभग में तो CSK के बाहर होने की पूरे चांस बन गए हैं. इसके बाद भी रविवार को होने वाले आईपीएल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ CSK अपना पूरा दमखम लगी देगी. इधर,प्वाइंट्स टेबल पर 5वें स्थान पर काबिज दिल्ली के लिए ये मैच तो और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है. DI किसी भी हाल में मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की राह को आसान करना चाहेगी. जीत दर्ज करने के लिए सबसे दिल्ली के पास सबसे बड़ी परेशानी ओपनिंग जोड़ी है. दिल्ली को डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरूआत के लिये सही बल्लेबाज को तलाशना होगा ताकि टीम शीर्ष चार में वापसी कर सके.

CSK Vs DI :
Image Source : Social Media

वॉर्नर के सही जोड़ीदार की है तलाश

CSK Vs DI : दिल्ली की परेशानी वॉर्नर का सही जोड़ीदार नहीं मिल पाने की है. पृथ्वी शॉ ने 9 मैचों में 28 . 77 की औसत से 259 रन बनाए हैं. पिछले मैच में उनकी जगह मनदीप सिंह को मौका दिया गया जो तीन मैचों में 18 रन ही बना पाये हैं. वॉर्नर अभी तक 8 मैचों में 356 रन बना चुके हैं और सनराइजर्स के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने नाबाद 92 रन बनाये थे. इसके साथ ही कप्तान ऋषभ पंत और मिशेल मार्श अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके हैं. वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल ने शुरूआती कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद लय हासिल कर ली है. गेंदबाजी में स्पिनर कुलदीप यादव ने 18, तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 14 और शारदुल ठाकुर ने दस विकेट लिये हैं लेकिन सभी महंगे साबित हुए हैं. वहीं एनरिच नॉर्किया की वापसी से दिल्ली की गेंदबाजी और मजबूत हुई है.

Must Read : पोज देते-देते लड़खड़ाईं Urfi Javed, बाल बाल बची इज्जत

CSK Vs DI :
Image Source : Sports Keeda

10 अंकों के साथ 5वें स्थान पर दिल्ली

CSK Vs DI : दिल्ली ने बेशक अच्छा प्रदर्शन किया है और 10 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. पिछले मैच में भी दिल्ली ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रन से हराया था. दूसरी ओर गत चैम्पियन चेन्नई टूर्नामेंट से लगभग बाहर है और प्लेआफ में प्रवेश की उसके लिये कोई उम्मीद नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी की टीम दस मैचों में छह अंक लेकर नौवें स्थान पर है और उसे न सिर्फ अपने बाकी मैच जीतने होंगे बल्कि दूसरे मैचों के नतीजे अनुकूल आने की भी दुआ करनी होगी.

Must Read : किसी के हाथ लगी हताशा तो कोई खुशी से झूमा, रितिका-नताशा का रिक्शन….

CSK Vs DI :
Image Source : Social Media

CSK को खिलाड़ियों के चोट ने किया परेशान

CSK Vs DI : CSK की बात करें तो खिलाड़ियों की चोटों और खराब फॉर्म ने परेशान किया है. दीपक चाहर और एडम मिल्ने चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हैं जबकि रूतुराज गायकवाड़ और रविंद्र जडेजा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. अंबाती रायुडू, धोनी, शिवम दुबे और मोईन अली ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है. डेवोन कोंवे ने तीन मैचों में 144 रन बनाये हैं. गेंदबाजी में महीष तीक्षणा, मुकेश चौधरी और ड्वेन ब्रावो को विकेट मिले हैं लेकिन वे महंगे रहे हैं.

Must Read : स्विमिंग पूल में उतर विकी-कटरीना ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer