महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे(Raj Thackeray) इन दिनों सरकार को अल्टिमेटम देने को लेकर चर्चा में बने हुए है लेकिन आज अल्टीमेटम देने वाले खुद राज ठाकरे को अल्टीमेटम मिल गया है. जिसके बाद एक बार फिर सियासत गरमा गई है.
उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा
अयोध्या आने से पहले सभी उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगे राज ठाकरे#MNS #RajThackeray #Ayodhya @ANI @ANINewsUP— BrijBhushan Sharan Singh MP (@sharan_mp) May 5, 2022
पहले माफी मांगे ठाकरे मिल मिलेगी एंट्री
आज यूपी (UP) के कैसरगंज से भाजपा (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) ने अपने ट्विटर हैंडल से अचानक मनसे (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) पर हमला बोल दिया और कहा कि राज ठाकरे (Raj Thackeray) को यूपी (UP) में तब घुसने देंगे जब वो उत्तर भारतीयों से माफी मांगेंगे.
योगी आदित्यनाथ को दे डाली ये सलाह
मनसे (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray)आने वाले 5 जून को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए जाने वाले है. बताया जा रहा है कि अपने यूपी (UP) दौरे के दौरान राज ठाकरे (Raj Thackeray) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से भी मुलाकात कर सकते हस. अब इस कयास के बीच भाजपा (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को सलाह दी है कि जब तक राज ठाकरे (Raj Thackeray) उत्तर भारतीयों से हसथ जोड़कर सार्वजनिक रूप से माफी नही मांग लेते तब तक यूपी के मुख्यमंत्री को राज ठाकरे (Raj Thackeray) से नही मिलना चाहिए.एक के बाद एक इस तरह के कई ट्वीट कर दो टूक कहा कि वे बिना माफी मांगे राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में नही घुसने देंगे.
Must Read : लड़की पटानी है, तो पहले कुत्ते पटाओ…
राम मंदिर निर्माण में नही ठाकरे परिवार की कोई भूमिका
6 जून को राज ठाकरे (Raj Thackeray) उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने के लिए आ रहे है ऐसे में बृजभूषण शरण सिंह ने राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए भी राज ठाकरे को घेर लिया. भाजपा सांसद ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में ठाकरे परिवार का कोई योगदान नही है.
Must Read : कोहली की कप्तानी के साथ सबकुछ चला गया, लेकिन अकड़ नहीं गई…