कंगना रणौत (Kangana Ranaut) का कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो Lock Upp जल्दी ही फिनाले की तरफ बढ़ रहा है और लगातार यह शो अभी तक चर्चा में बना हुआ है लेकिन अब Lock Upp से ऐसी खबर आई है जिसके बाद हर किसी की धड़कने बढ़ी हुई है.
किस पर होगा जहरीला वार
Lock Upp में इन दिनों हर कॉन्स्टेटर अपनी लाइफ के सीक्रेट शेयर कर रहा है जो काफी मजेदार होने के साथ ही हैरान करने वाले भी है. लेकिन Lock Upp का अभी जो नया प्रोमो (Lock Upp Promo Video) रिलीज हुआ है उसे देखकर लग रहा है कि फिनाले से पहले इस शो में कुछ तूफानी होने वाला है.
Lock Upp में आ रही है ये वार्डन सबकी लगेगी क्लास
Lock Upp के नए प्रोमो (Lock Upp Promo Video) को देखकर सब कॉन्स्टेटर के होश उड़े उड़े पड़े है. इस प्रोमो में तेजस्वी प्रकाश (TejashviPrakash) धाकड़ अंदाज में एंट्री करती दिखाई दे रही है. जिसके बाद Lock Upp के बाकी कैदी डरे हुए है. बताया जा रहा है कि तेजस्वी प्रकाश (Tejashvi Prakash)Lock Upp में वार्डन बनकर एंट्री लेंगी जो कंगना रणौत (Kangana Ranaut) सहित बाकी कैदियों की भी क्लास लगाने वाली है.
Must Read : पति की मौत के एक साल बाद सोशल मीडिया पर बिकनी में की वापसी…
अब होगा और भी बड़ा पंगा
कंगना रणौत (Kangana Ranaut) का ये शो जैसे जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है वैसे वैसे रोज नए पंगे सामने आते जा रहे है. ऐसे में ये शो अब बहुत ज्यादा कंट्रोवर्सियल हो गया है. इस शो के कंट्रोवर्सियल होने के कारण इसे भरपूर दर्शक भी मिल रहे है और शो की टीआरपी (TRP) लगातार बढ़ रही है. Lock Upp के कैदियों से अपने लाइफ सीक्रेट शेयर करना लोगो को काफी पसंद आया लेकिन अब इस शो के तेजस्वी प्रकाश की एंट्री के साथ बहुत बड़ा ट्विस्ट आ चुका है. तेजस्वी की एंट्री के साथ Lock Upp के दर्शकों को उम्मीद है कि फिनाले की तरफ बढ़ते बढ़ते इस शो में अब सबसे बड़ा पंगा होना अभी बाकी है.
Must Read : चार बीवियां रख सके इसलिए मुसलमान बनना चाहता है ये सिलिब्रिटी