कोहली की कप्तानी के साथ सबकुछ चला गया, लेकिन अकड़ नहीं गई…

Sachin & Virat

नई दिल्ली। Kohli’s Attitude Problem : इस बात में किसी को भी शक नहीं होगा कि विराट कोहली (Virat Kohli) आज के समय में सबसे बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी है. समय-समय पर विराट कोहली की तुलना वीवी रिचर्डस और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों के साथ होती है. इसमें कोई शक नहीं है कि विराट ने जब से अपने क्रिकेटिंग कैरियर में पदार्पण किया है तब से उन्होंने सबको प्रभावित किया है. लेकिन वह कहते हैं ना कि अगर आप में कोई कमी हो तो उसे जल्द से जल्द दूर कर देना चाहिए वरना जीवन भर पछताना पड़ता है. विराट कोहली के साथ भी कुछ ऐसा ही हाल है. शुरुआत में विराट कोहली की आक्रामकता लोगों को पसंद आती थी और खासकर युवाओं में वे बहुत तेजी से लोकप्रिय हो गया थे. हालांकि कुछ साल क्रिकेट खेलने के बाद कई लोगों ने उन्हें सलाह दी कि मैदान पर इतनी आक्रमकता अच्छी नहीं लगती है.

Virat
Source : Hindusthan Times

Kohli’s Attitude Problem : विराट कोहली से भारतीय टीम के कप्तान बने तो उनकी आक्रामकता और भी ज्यादा बढ़ गई. जब विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी थी तो कुछ खिलाड़ियों ने खुलकर इसका स्वागत किया था. इसके पीछे का कारण यह था कि ये खिलाड़ी लगातार विराट कोहली के व्यवहार को लेकर शिकायत कर रहे थे. कोहली में एक और खास बात है कि वह किसी से भी कभी भी उलझ जाते हैं. कुछ ऐसा ही हाल तब देखने को मिला जब विराट कोहली के टी20 और वनडे की कप्तानी छोड़ने के बाद टी20 की कप्तानी से हटाया गया था. उन्होंने एक प्रेस वार्ता कर सीधे तौर पर सौरव गांगुली से ही पंगा ले लिया था. कई लोगों का मानना है कि विराट कोहली के स्वभाव से कई खिलाड़ियों को परेशानी थी यही कारण था कि उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Virat
Source : Outlook India

Kohli’s Attitude Problem : एक पूर्व खिलाड़ी ने तो खुलकर विराट कोहली को यहां तक कह दिया था कि बच्चों में वह ज्यादा लोकप्रिय हैं, इसलिए कम से कम मैदान में उन्हें गाली गलौज करने से बचना चाहिए. इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो वायरल है जिस पर विराट कोहली गुस्से में आप होते हुए अब शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. हालांकि विराट तो विराट ही है इसलिए उन्होंने ना आज तक किसी की सुनी है और ना वे किसी की सुनेंगे. यह विराट के व्यवहार का ही दबाव था कि उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ी. दूसरी ओर इन सब चीजों का उनके प्रदर्शन पर भी खूब असर पड़ा है. मैदान पर आक्रामक नजर आने वाले विराट का बल्ला पूरी तरह शांत है. इस आईपीएल सीजन की बात करें तो उन्होंने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. खेले गए 10 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से मात्र 175 रन बनाए हैं. सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि आक्रामक अंदाज रखने वाले कोहली का स्ट्राइक रेट 111.09 का रहा है.

Must Read : Lock Upp में अब होगा भौकाल

Kohli’s Attitude Problem : यह पूरा मामला एक बार फिर से इसलिए उठाया क्योंकि बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में एक बार फिर कोहली काफी उत्तेजित नजर आए. मौका था उनके गुरु और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आउट होने का. धोनी के आउट होते ही विराट कोहली इतने ज्यादा एक्साइटेड हो गए कि उन्होंने कैमरे के सामने ही अपशब्द कह दिये. हालांकि मैच के बाद कोहली ने धोनी और टीम के दूसरे खिलाड़ियों से अपने व्यवहार के लिए माफी जरूर माफी मांगी होगी, लेकिन इस व्यवहार से उनकी एक बार फिर किरकिरी हो गई. कई लोग कह रहे हैं कि स्वभाव की वजह से सब कुछ चला गया, कप्तानी चली गई लेकिन कोहली है कि सीखने का नाम नहीं लेते.

Must Read : पति की मौत के एक साल बाद सोशल मीडिया पर बिकनी में की वापसी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer