Sonu Sood : गर्मी शुरू हो चुकी है और तापमान दिनोदिन बढ़ता जा रहा है. बढ़ती गर्मी में लोगो का सड़क पर निकलना तक मुश्किल हो रहा है लेकिन जरूरी काम भी टाला नही जा सकता है. ऐसे में तेज गर्मी से राहत दिलाने के लिए गन्ने के ज्यूस की दुकानों पर इन दिनों भारी भीड़ देखी जा रही है.क्या आम से लेकर क्या खास हर किसी का इस तेज गर्मी में सड़क के किनारे गन्ने का ज्यूस पीने को मन मचल ही जाता है लेकिन आज सोशल मीडिया पर जो वायरल हो रहा है उसमें बॉलीवुड का एक सुपर स्टार खुद अपने हाथों से गर्मी से परेशान लोगो को गन्ने का ज्यूस पीला रहा है.
बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की दरियादिली से हर कोई परिचित है. चाहे कैसी भी मुश्कील हो सोनू सूद (Sonu Sood) अक्सर लोगो के साथ खड़े नजर आते है और दिल खोलकर मदद करते है. ऐसे में तेज गर्मी के मौसम में सोनू सूद (Sonu Sood) ने लोगो की मदद करने का एक दूसरा तरीका निकाला है.
गन्ने का रस
एक के साथ एक फ़्री 😜बोलो कितने ग्लास ? pic.twitter.com/aepSBAbbxQ
— sonu sood (@SonuSood) May 5, 2022
वायरल होने वाले इस वीडियो में सोनू सूद (Sonu Sood) एक दुकान पर खड़े नजर आ रहे है. और खुद अपने हाथों से गन्ने का ज्यूस बनाकर लोगो को पिला रहे है. सोनू सूद (Sonu Sood) को उस दुकान पर देखकर वहां मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और बहुत से लोगो ने अपना मोबाइल निकालकर ज्यूस निकालते हुए सोनू सूद (Sonu Sood) को अपने कैमरे में कैद कर लिया. वायरल हुई इस वीडियो में ज्यूस निकालने के साथ ही सोनू की मजेदार कमेंट्री भी सुनी जा सकती है जो लोगो को काफी पसंद आ रही है.
Must Read : अब खुद राज ठाकरे को मिल गया अल्टीमेटम
गन्ने का ज्यूस पीना है तो आप भी पहुंचे सोनू के बताए एड्रेस पर
अपने ज्यूस निकालकर लोगो को पिलाने वाले मूमेंट पर सोनू ने खुद भी अपने ट्विटर (Twitter) से ट्वीट किया है और बताया है कि अगर आपको भी गन्ने का ज्यूस पीना है तो इस एड्रेस पर पहुंचे.आपको बता दे कि बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोनाकाल से ही लोगो के बीच मसीह बनकर उभरे है. कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में सोनू सूद ने मजदूरों की घर वापस से लेकर उन्हें खाने पीने की व्यवस्था कर सबका दिल जीत लिया था
Must Read : लड़की पटानी है, तो पहले कुत्ते पटाओ…