Reason for liking Islam : धर्म को लेकर लोगो की अलग अलग मान्यताएं और अलग अलग सिदान्त है. वैसे तो हर धर्म इंसान को इंसानियत ही सिखाता है लेकिन धर्म की मान्यताओं को लेकर बहस बहुत पुरानी है. आज हर लोकतांत्रिक देश अपने नागरिक को स्वतंत्र धार्मिक मान्यता की इजाजत देता है. दूसरे देशों सहित भारत मे भी धर्मनिरपेक्ष सिदान्त को अपनाया गया है. कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी कारण से स्वतंत्र रहकर अपना धर्म चुन सकता है.लेकिन युगांडा (Yuganda) के एक सेलिब्रिटी का बयान आया है जिसमे वे इस्लाम (Islam) की तारीफ कर रहे है और इस्लाम (Islam) को पसन्द करने के पीछे उन्होंने जो कारण बताया है वो बेहद चौकाने वाला है.
युगांडा (Yuganda) के फेमस सिंगर वाईक्लिफ तुगुमे उर्फ यकी वहां एक जाना पहचाना नाम है और युगांडा (Yuganda) के साथ ही दुनिया के दूसरे देशों में भी उन्हें सुना जाता है. यक़ी ने वहां के मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वे इस्लाम (Islam) को काफी पसन्द करते है लेकिन इसे पसन्द करने का कारण बहुत अलग है. यक़ी ने बताया कि वे इस्लाम (Islam) की इसलिए पसन्द करते है ताकि चार चार बीवियां रख सके.
Must Read : राजस्थान का ये टीचर इतना क्यो वायरल हो रहा है
रोजेदारों को यक़ी ने दी इफ्तार पार्टी
कल ईद (Eid) के मौके में युगांडा के सेलिब्रिटी यक़ी ने वहां के मुस्लिम समाज को ईद (Eid) की पार्टी दी और इस्लाम (Islam) की खुलकर तारीफ करी. यक़ी ने यह भी बताया कि वे खुद अब इस्लाम (Islam) स्वीकार करने का मन बना चुके है और जल्दी ही मुसलमान बन जाएंगे.मीडिया से बातचीत करते हुए यक़ी ने यह भी कहा कि उन्हें यह देखकर काफी अच्छा लगता है कि इस्लाम (Islam) मे कैसे चार चार बीवियां बिना किसी लड़ाई झगड़े के मिलजुलकर एक साथ रहती है और उनमें कभी झगड़ा नही होता.यक़ी का यह बयान तब आया है जब वे खुद शादीशुदा है लेकिन चार बीवियां रखने के लिए इस्लाम ग्रहण कर मुसलमान बनने का मन बना चुके है.
Must Read : ज्यादा बच्चे पैदा करे विराट कोहली तो होगा ये फायदा