Mandira Bedi Back : टीवी और फिल्म एक्ट्रेस के साथ आईपीएल में होस्ट कर नाम कमाने वाली मंदिरा बेदी एक बार फिर से चर्चा में है. 1 साल पहले अपने पति राज कौशल को खोने के बाद मंदिरा बेदी पूरी तरह से टूट गई थी और दुखों का पहाड़ उनके ऊपर टूट पड़ा था. हालांकि इसके पहले हमेशा अपने बोल्ड फोटोज को लेकर चर्चा में रहने वाली मंदिरा सोशल मीडिया से उस समय कट ऑफ कर चुकी थीं. अब एक बार फिर से लगभग पूरे 1 साल के बाद मंदिरा बेदी ने पहली बार बिकनी में अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. मंदिरा की तस्वीरें सोशल मीडिया में आने के तुरंत बाद तेजी से वायरल हो गई. लोग इसपर तरह तरह के रिएक्शन भी देने लगे.
View this post on Instagram
Mandira Bedi Back : मंदिरा बेदी के बारे में बता दें कि वह अभी थाईलैंड के फुकेट में अपने खास दोस्त के साथ हैं. मंदिरा के खास दोस्त का नाम आदित्य मोटवानी है और यह उनके काफी पुराने दोस्त हैं, दोनों एक दूसरे को 17 सालों से जानते हैं. ऐसे में मंदिरा ने आदित्य मोटवानी के साथ स्विमिंग पूल में सेल्फी लेकर उन्हें बर्थडे विश किया है. मंदिरा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि हैप्पी बर्थडे आदि. यह तस्वीर सब कुछ बताती है कि तुम मेरे लिए कितने मायने रखते हो और हम दोनों एक दूसरे को कब से जानते हैं. आगे मंदिरा लिखती हूं कि हमारा इक्वेशन क्या है और मैं तुम पर कितना भरोसा करती हूं यह नहीं बता सकती. तुम्हें और भी प्यार खुशियां और कामयाबी मिले लव यू …17 साल की उम्र से रहे मेरे खास दोस्त.
View this post on Instagram
Mandira Bedi Back : मंदिरा की शेयर की भी तस्वीर में मंदिरा आदित्य की आंख में उंगली करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में भी आदित्य को गले लगाए हुए हैं. बता दे कि दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और इनका साथ भी काफी पुराना है. पति की मौत के बाद मंदिरा पहली बार आदित्य के साथ सोशल मीडिया में तस्वीर शेयर कर रही है. इसके पहले लगभग 1 साल तक मंदिरा बेदी ने सोशल मीडिया से कट ऑफ कर रखा था. वह ना तो कोई अपडेट करती थी और ना ही किसी के पोस्ट पर लाइक और कमेंट करती थी. ऐसे में इस तस्वीर के साथ मंदिरा के फैंस को थोड़ी तो राहत जरूर मिली होगी. इसके पीछे का कारण है कि लंबे समय तक सोशल मीडिया पर लोगों ने मंदिरों को मिस किया होगा. अब जब उन्होंने एक तस्वीर शेयर किए हैं तो उसका साफ मतलब है कि वे आगे भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हैं.
View this post on Instagram
Must Read : Nora Fatehi एक तो गोरा बदन ऊपर से सफेद कपड़े ओह…
Mandira Bedi Back : हालांकि मंदिरा बेदी को इन तस्वीरों के कारण तुरंत सोशल मीडिया में ट्रोल भी किया जाने लगा. एक यूजर ने लिखा कि मजे हैं आपके मैडम, वह दूसरे यूजर में दिखाई थी यह कौन है पति तो मर गया है ना… ट्रॉल्स को देखते हुए मंदिरा बेदी ने कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया. जिसके बाद लोग उनकी तस्वीरों पर प्रतिक्रिया तो नहीं दे पाए लेकिन थोड़ी ही देर में उनकी तस्वीरों पर हजारों लाइक मिल गए. बता दें इसके पहले भी मंदिरा बेदी अपनी बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचाती रही. लेकिन पति राज कौशल की मृत्यु के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया में बेसब्री से लौटने का इंतजार कर रहे थे.
Must Read : Nikki Tamboli ने गोल्डन गाउन में बॉडी कर्व्स फ्लॉन्ट कर लूटी वावाही