Kumar Gaurav Dedication : इन दिनों शादी का जोरदार सीजन चल रहा है और इन शादियों से जुड़े तरह तरह फोटोज और मजेदार वीडियोज की सोशल मीडिया पर भरमार है. लेकिन राजस्थान (Rajasthan) का एक टीचर कुमार गौरव (Kumar Gourav) की फ़ोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर गजब की वायरल हो रही है जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
पहले पढ़ाई की बात फिर बारात
वायरल होने वाली इस फ़ोटो में राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) जिले के रहने वाले कुमार गौरव (Kumar Gourav) की है जो एक संस्था में करेंट अफेयर पढ़ाते है. कुमार गौरव (Kumar Gourav) रोज सुबह यूट्यूब (Youtube) पर एक घण्टे की करेंट अफेयर की क्लास लेते है और उनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि वे अपनी क्लास कभी मिस नही होने देते. लाखो स्टूडेंट रोज सुबह उनसे यूट्यूब (Youtube) पर जुड़ते है और करेंट अफेयर सहित करियर गाइडेंस लेते है.
कुमार गौरव (Kumar Gourav) आखातीज के अबूझ सावे के दिन शादी के बंधन में बंध गए. हालांकि जिस संस्था में वे पढ़ाते है उस संस्था ने भी उन्हें शादी के लिए छुट्टी देने का मना नही किया लेकिन टीचर कुमार गौरव (Kumar Gaurav) ने शादी के दिन भी दूल्हे की ड्रेस में लाइव क्लास लेकर सबको चौका दिया. कुमार गौरव के पढ़ाई और स्टूडेंट्स के प्रति इस डेडिकेशन को देखकर अब हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. उनकी इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर ने भी अपने फेसबुक (Facebook) पेज से कुमार गौरव को शादी की बधाई देते हुए शादी के दिन भी उनके क्लास लेने और स्टूडेंट्स के लिए डेडिसकेशन की तारीफ की.
Must Read : ज्यादा बच्चे पैदा करे विराट कोहली तो होगा ये फायदा
वायरल हो गई गुरुजी की फ़ोटो
कुमार गौरव की जो फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें वे एक चलते फिरते स्टूडियो में शेरवानी पहने नजर आ रहे है और डिजटल बोर्ड पर स्टूडेंट्स को करेंट अफेयर्स पढा रहे है. जब यह फोटो बाहर आई तो देखते ही देखते वायरल हो गई. इस पर यूजर्स ने पॉजिटिव कमेंट्स करते हुए कुमार गौरव के इस डेडिकेशन की तारीफ की.
Must Read : जयेश भाई पर विवाद जोरदार