जोधपुर का हाल अभी क्या है

Satish Poonia

करौली (Karauli) की तर्ज पर जोधपुर (Jodhpur) में दो समुदायों के बीच हुए पथराव को लेकर पूरे प्रदेश में एक बार फिर से तनाव का माहौल है. पथराव के बाद पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात है और चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी है जिसके बाद जोधपुरवासियों को रोजमर्रा की चीजों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

Jodhpur Controversy
Source : TV 9

पुलिस की धर-पकड़ शुरू

इस मामले में शहर को कंट्रोल करने के बाद पुलिस ने अपनी कार्यवाही तेज कर आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी है.एक जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अब तक इस मामले में पचास से अधिक लोगो को गिरफ्तार कर लिया है और अभी भी गिरफ्तारी की कार्यवाही जारी है.

jodhpur riots
Source : Lolipop News

सतीश पूनिया का महामहिम को खत

जोधपुर (Jodhpur) में बिगड़े हालतों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने आज राज्यपाल कलराज मिश्र को पत्र लिखकर जोधपुर (Jodhpur) के हालातों पर चिंता व्यक्त की है और निवेदन किया है कि वे प्रदेश के खराब होते माहौल पर संज्ञान लेकर कोई कानून पारित करे जिससे प्रदेश के हालातों को सुधारा जा सके. इस पत्र में सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने सरकार की नाकामियों को भी राज्यपाल से अवगत करवाया.

Latter

पूर्व राजपरिवार ने की शांति की अपील

जोधपुर (Jodhpur) हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री सहित तमाम राजनेताओं ने सोशल मीडिया पर शांति की अपील करी है. इसी बीच एक लेटर भी कल से वायरल हो रहा है जो जोधपुर (Jodhpur) के पूर्व राजपरिवार के सदस्य गज सिंह की तरफ से लिखा गया है. पूर्व राजपरिवार के सदस्य गज सिंह द्वारा जोधपुर (Jodhpur) के लोगो के नाम लिखे इस पत्र में शांति बनाए रखने की भावुक अपील करी है. गज सिंह ने इस पत्र में अपने पिता और जोधपुर (Jodhpur) के महाराजा उम्मेद सिंह को याद करते हुए लिखा है कि उन्होंने कहा था कि हिन्दू और मुसलमान मेरी दो आंखे है.

Must Read : करण जौहर ने फैन्स का दिल तोड़ दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer