ज्यादा बच्चे पैदा करे विराट कोहली तो होगा ये फायदा

Virat Kohli

IPL 2022 : आईपीएल का 15 वा सीजन अब ढलान की तरफ है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के प्लेयर विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म अभी तक चिंता का विषय बनी हुई है. खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन आईपीएल (IPL 2022) के इस सीजन में बेहद निराशाजनक रहा है. अब तक खेली गई उनकी पारियों में बस एक ही पारी में वे फिफ्टी मार पाए है और वह पारी भी उनकी बहुत धीमी रही थी.

Virat Kohli
Source : Times Now

अब डेविड वार्नर की सलाह

विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ ही आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर (Devid Warner) भी अभी अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे है. आईपीएल (IPL 2022) में लंबे लंबे हिट लगाकर दर्शको का दिल जीतने वाले आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का बल्ला इस सीजन में खामोश ही रहा है. ऐसे में जब हर कोई विराट कोहली (Virat Kohli) को उनके करियर को लेकर टिप्स दे रहा है तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर (Devid Warner) भी विराट कोहली (Virat Kohli) को सलाह देने में पीछे नही रहे और उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को करियर को लेकर एक गजब की सलाह दे डाली.

David Warner
Source : Cric Tracker

स्पोर्ट्स यारी से बात करते हुए डेविड वार्नर (Devid Warner) ने कहा कि हर प्लेयर के करियर में ऐसा टाइम जरूर आता है जब वो खराब फॉर्म से जूझ रहा होता है.इसलिए हमेशा क्रिकेट (Cricket) को एन्जॉय करना चाहिए. वार्नर ने आगे विराट कोहली (Virat Kohli) को सलाह दी कि फॉर्म अस्थाई है और क्लास स्थायी इसलिए अब विराट कोहली (Virat Kohli) को बिना कोई चिंता करे क्रिकेट (Cricket) और लाइफ को एन्जॉय करना चाहिए और ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए.

Must Read : जयेश भाई पर विवाद जोरदार
हालांकि डेविड वार्नर (Devid Warner) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को यह सलाह तो दे डाली लेकिन आईपीएल (IPL 2022) के इस सीजन में खराब फॉर्म से जूझ रहे खुद विराट कोहली (Virat Kohli) डेविड वार्नर की सलाह को किस तरह लेते है यह तो खुद कोहली को ही पता है.

Must Read : जोधपुर का हाल अभी क्या है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer