Maharashtra loudspeaker case : महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर (Loudspeaker) का मामला अभी भी थमने का नाम नही के रहा है और दिनोदिन इस पर सियासत तेज होती जा रही है. मनसे (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) का मस्जिदों से लाउडस्पीकर (Loudspeaker) उतारने का कल अल्टीमेटम खत्म हो गया है और आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने अपना काम शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने उद्धव सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर (Loudspeaker) उतारने का 3 मई का अल्टीमेटम दिया था और कहा था कि अगर महाराष्ट्र सरकार ने 3 मई तक महाराष्ट्र की मस्जिदों से लाउडस्पीकर (Loudspeaker) नही उतरवाए तो वे मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर (Loudspeaker) लगाकर तेज आवाज में हनुमानचालीसा (Hanuman chalisa) पढ़ेंगे. कल 3 मई को राज ठाकरे (Raj Thackeray) का अल्टीमेटम खत्म हो गया था लेकिन ईद होने के कारण मनसे (MNS) प्रमुख ने एक बयान जारी कर कहा था कि आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ता कुछ नही करेंगे और मुस्लिम समाज शांति से अपना त्यौहार मनाए.
आज एक्शन में मनसे
ईद (Eid) का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाए जाने के बाद आज सुबह से ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) एक्शन में है और महाराष्ट्र की अनेक जगहों से ऐसी खबर आई है कि मनसे (MNS) कार्यकर्ताओ ने आज सुबह से ही अजान के समय लाउडस्पीकर (Loudspeaker) लगाकर हनुमानचालीसा (Hanuman chalisa) पढ़ना शुरू कर दिया है.
Must Read : डीजे वाले बाबू ने लगाया विधायक जी का गाना और विधायक जी ने कर दिया माहौल शंट
उधर पुलिस एक्शन में
राज ठाकरे (Raj Thackeray) के लगातार भड़काऊ बयान देने और माहौल खराब करने के आरोप में महाराष्ट्र पुलिस ने भी उन पर एक्शन लेते हुए धारा 149 के तहत नोटिस देकर कार्यवाही के संकेत दिए है जिसके बाद इस मामले में राज ठाकरे की मुश्किलें बढ़ सकती है. आपको बता दे कि असदुद्दीन ओवैसी राज ठाकरे (Raj Thackeray) के ऊपर कार्यवाही की मांग कर चुके है. ओवैसी ने उद्धव सरकार को घेरते हुए कहा था कि जब सांसद नवनीत राणा पर कार्यवाही हो सकती है तो अब तक राज ठाकरे पर कार्यवाही क्यो नही हुई.
Must Read : अखबार बिकने से पहले ‘बिक’ रहे हैं, पंडित बोल्यो- राजा जी थे तो …