MLA Gopal Mandal : शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में डीजे की धुन पर हर आदमी का थिरकने का मूँड़ बन ही जाता है.सोशल मीडिया के दौर में आदमी रातोंरात वायरल भी हो जाता है. अब चाहे वह आदमी आम हो या खास. माननीय हो या सम्मानीय बस माहौल नाचने का हो तो फिर रुकने का कोई बहाना नही होना चाहिए.
होश ना खबर है ये कैसा असर है sdk
डीजे पर पांव उठाने के लिए भी हर किसी की गानो की अपनी एक अलग चॉइस होती है. उसमें भी डीजे वाले बाबू सही टाइमिंग पर सही गाना बजा दे तो कोई भी अपने आप को नही रोक पाता.ऐसे ही एक शादी फंक्शन से बिहार के एक विधायक जी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे डीजे के फ्लोर पर विधायक जी जमकर महफ़िल लूट रहे है.
ना होश ना खबर है
बिहार के JDU विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे विधायक जी ना होश ना खबर है ये कैसा असर है गाने पर जमकर थिरकते नजर आ रहे है. भागलपुर की नवगछिया सीट से JDU विधायक गोपाल मंडल अक्सर बिहार के राजनीतिक गलियारों में अपनी अलग ही अदाओं को लेकर चर्चाओं में रहते है लेकिन इस बार उनका चर्चा में रहने का कारण अलग है. बताया जा रहा है कि विधायक जी अपने करीबी सम्बन्धी की शादी में शिरकत करने गए थे. वहां डीजे के फ्लोर पर जैसे ही दिलबर दिलबर गाना बजा तो विधायक जी भी माहौल के बीच अपने आप को नही रोक पाए और फ्लोर पर आकर जमकर डांस किया.जैसे ही विधायक जी ने फ्लोर पर पांव चलाना शुरू किया तो बच्चों का सपोर्ट मिल गया और विधायक जी डांस में ऐसे रमे की काफी देर तक फ्लोर पर दिलबर दिलबर करते रहे.
Must Read : अखबार बिकने से पहले ‘बिक’ रहे हैं, पंडित बोल्यो- राजा जी थे तो …
इससे पहले भी विधायक गोपाल मंडल के काफी वीडियो वायरल हो चुके है जिससे वे अक्सर चर्चा के केंद्र में आ जाते है. एक बार ट्रैन में हाफी पेंट वाला वीडियो भी विधायक जी का वायरल हो चुका है जिससे उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी.आज से लगभग 6 साल पहले भी विधायक गोपाल मंडल एक कार्यक्रम में डांस गर्ल के साथ जमकर ठुमके लगा चुके है जिस पर काफी विवाद हुआ था और विधायक जी को सफाई देनी पड़ी थी.
Must Read : पहली मुस्लिम महिला, जिसकी मदद से स्थापित हो सका था इस्लाम…