बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फ़िल्म जयेशभाई जोरदार (Yajeshbhai Jordar) आने वाली 13 मई को सिनेमाघरो में रिलीज के लिए तैयार है. यशराज फ़िल्म (Yash raj Films) के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म का जब ट्रेलर रिलीज हुई तो दर्शको ने इसे खूब सराहा और फ़िल्म समीक्षकों ने दावा किया कि इस फ़िल्म की कहानी काफी यूनिक है. लेकिन रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की इस फ़िल्म पर एक ऐसा विवाद हो गया है जिसके बाद कहा नही जा सकता कि यह फ़िल्म तय समय पर सिनेमाघरो में रिलीज हो पाएगी भी या नही.आपको बता दे कि बॉलीवुड (Bollywood) स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की 83 के बाद यह पहली फ़िल्म है. 83 के हिट होने के बाद दर्शक इस फ़िल्म का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन फ़िल्म अब अपनी कहानी को लेकर विवादों में फंस गई है.
जयेशभाई ने क्या पंगा कर दिया
पिंकविला (Pinkwala) की एक रिपोर्ट की माने तो इस फ़िल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने एक गुजराती लड़के का रोल प्ले किया है.और इस फ़िल्म की कहानी में लड़के के माता पिता को अपनी बहू से हर हाल में लड़का ही चाहिए. इसी भूमिका के इर्द गिर्द घूमने वाली इस कहानी में यह दिखाया गया है कि बच्चे के जन्म से पहले ही घरवाले अपनी बहू के पेट मे पलने वाले बच्चे का लिंग परीक्षण करवाते है. लड़के के माता पिता ने यह तय कर रखा है कि अगर उनकी बहू के पेट मे लड़का नही हुआ तो वे बच्चे को जान से मार देंगे.
इस कहानी को लेकर दिल्ली के एक अधिवक्ता पवन प्रकाश ने कोर्ट में याचिका दायर की है कि डिलीवरी से पहले भ्रूण का लिंग जांच करवाना कानूनी अपराध है और फ़िल्म से इस तरह के सीन को निषिद्ध गतिविधियों को बढ़ावा देने के आधार पर हटाया जाए.हालांकि अभी यह तय नही हो पाया है कि अधिवक्ता पवन प्रकाश की याचिका पर कोर्ट कब सुनवाई करेगा लेकिन इस फ़िल्म को लेकर यह विवाद अब कोर्ट तक पहुंच चुका है.
Must Read : जोधपुर का हाल अभी क्या है