करण जौहर ने फैन्स का दिल तोड़ दिया

Karan Johar

Coffee With Karan : सिनेमा की दुनिया मे आज करण जौहर (Karan Johar) को कौन नही जानता धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर (Karan Johar) आज बॉलीवुड (Bollywood) की नामचीन हस्तियों में गिने जाते है.फिल्मों के अलावा करण जौहर (Karan Johar) ने अपने चैट शो कॉफी विद करण (Coffee With Karan) से भी काफी सुर्खियां बटोरी थी जिसमे वे स्टार्स को बुलाकर उनके जीवन से जुड़े राज उगलवा लेते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

अब हर राज पर पर्दा डाला दिया करण ने

फैन्स को इंतजार था की इस जून तक करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करण (Coffee With Karan) का पहला एपिसोड आ जायेगा.बीच मे खबर आई थी कि इस चैट शो के पहले एपिसोड के स्पेशल गेस्ट के लिए करण जौहर (Karan Johar) ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को इनवाइट किया है. इस खबर को सुनते ही फैन्स को उम्मीद थी कि करण आलिया और रणबीर से उनकी रिलेशनशिप के बारे में वो सारे राज उगलवा लेंगे जो अभी तक फैन्स को नही पता है. लेकिन अगला सीजन शुरू होने से पहले ही करण जौहर (Karan Johar) ने फैन्स की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए उनका दिल तोड़ दिया है जिसके बाद कॉफी विद करण (Coffee With Karan) के फैन्स में मायूसी है.

Karan Johar
Source : Asianet Newsable

कॉफी विद करण (Coffee With Karan) के होस्ट करण जौहर (Karan Johar) ने आज घोषणा करी है कि इस चैट शो का अगला सीजन नही आएगा. करण जौहर (Karan Johar)ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) एकाउंट से पोस्ट लिखकर इसकी घोषणा कर दी है. करण जौहर (Karan Johar) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर लिखा कि हेलो, कॉफी विद करण (Coffee With Karan) 6 सीजन्स तक मेरी और आपकी जिंदगी का हिस्सा रहा है. मैं ये सोचता हूं क‍ि इस शो ने कुछ तो प्रभाव डाला है और पॉप कल्चर के इत‍िहास में कहीं तो जगह बनाई है. और इसल‍िए भारी मन से मैं ये अनाउंस कर रहा हूं क‍ि कॉफी विद करण (Coffee With Karan) अब वापस नहीं आने वाला है.

Must Read : आज घर का खाना खा पाएंगी नवनीत राणा

करण की इस घोषणा के साथ ही इस पर फैन्स अपनी राय रखने लगे है. कुछ फैन्स ने इस पर सेड कमेंट करते हुए लिखा है कि वे कॉफी विद करण (Coffee With Karan) के अगले सीजन का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे लेकिन बीच मे करण ने ये सेड न्यूज़ देकर इस चैट शो के फैन्स को बड़ा झटका दिया है.

Must Read : इधर ईद खत्म उधर राज ठाकरे शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer