नेपाल से राहुल गांधी की वायरल हुई एक फोटो पर हो गया बवाल

Rahul Gandhi

Nepal | कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज नेपाल (Nepal) के दौरे पर है. बताया जा रहा है कि नेपाल (Nepal) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का निजी दौरा है और यहां वे एक शादी समारोह में शिरकत करने गए है. लेकिन नेपाल से ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की एक ऐसी फ़ोटो वायरल हुई है जिस पर अब जमकर बवाल हो गया है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस फोटो को लेकर उनपर चारो तरफ से हमला बोल रही है.

नेपाल से वायरल होने वाली इस फ़ोटो में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक पब में नजर आ रहे है. हल्की लाइटिंग के बीच सिंगर के बगल में खड़े राहुल गांधी (Rahu l Gandhi) पार्टी का लुफ्त उठा रहे है. काठमांडू के नाईटक्लब से वायरल हुई यह फोटो जैसे ही बाहर आई तो भाजपा के नेताओ ने इसपर बवाल खड़ा कर दिया और एक क बाद एक भाजपा (BJP) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमलावर हो गए.


इसे भी पढ़ें- Lock Upp में खुले सेक्स से लेकर थ्रोपल रिलेशनशिप तक के राज

जोधपुर घटना को लेकर घेरा

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की नाईटक्लब वाली इस फोटो पर भाजपा (BJP) प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस (Congress) की सरकार है. राजस्थान जल रहा है और लगातार वहां हिंसा की घटनाएं हो रही है लेकिन राहुल गांधी इस पर चिंता करने के बजाय नेपाल के नाईटक्लब में पार्टी करते नजर आ रहे है.शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर तंजी कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई है लेकिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पार्टी यूं ही चलती रहेगी. पूनावाला ने आगे कहा कि राहुल गांधी राजनीति में गंभीर नही है. जब देश के लोगो को उनकी जरूरत है तब वे नेपाल के नाईटक्लब में पार्टी कर रहे है.


शहजाद पूनावाला के अलावा भी बाकी भाजपा नेताओं ने भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ ट्विटर पर मोर्चा खोल दिया है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्विटर (Twitter) पर लिखा कि वेकेशन, पार्टी, हॉलिडे, प्लेजर ट्रिप, प्राइवेट फॉरेन विजिट आदि अब देश के लिए कोई नई बात नहीं है.तो दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा भी राहुल गांधी पर हमला बोलने में पीछे नही रहे.कपिल मिश्रा ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर आरोप लगाते हुए पूंछा की यह उनका निजी मामला नही है. वे किसके साथ नेपाल गए है. क्या ? वे चाइना के एजेंटो के साथ है.क्या राहुल गांधी सेना के खिलाफ जो ट्वीट करते है वह चाइना के दवाब में करते है. मिश्रा ने आगे कहा कि सवाल तो पूंछे जाएंगे. सवाल राहुल गांधी का नही देश का है.

इसे भी पढ़ें-  बड़े भोले है KKR के रिंकू सिंह, मैच से पहले हथेली पर लिख दी भविष्यवाणी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer