Jodhpur Violence | करौली (Karauli) हिंसा की आग अभी ठंडी पड़ी नही की राजस्थान (Rajasthan) में एक बार फिर से साम्प्रदायिक माहौल चरम पर पहुंच गया है. अबकी बार यह साम्प्रदायिक घटना कही ओर नही बल्कि मुख्यमंत्री के गृह नगर जोधपुर में हुई है जहां देर रात दो समुदायों में जमकर लाठी भाटा जंग हुआ.
झंडा उतरा तो डंडा चला
जोधपुर (Jodhpur) के जालोरी गेट चौराहे पर दो समुदायों में यह झड़प झंडे को लेकर हुई. दरअसल इन दिनों भगवान परसुराम जयंती (Parashuram Jayanti) को लेकर तीन दिनों का महोत्सव चल रहा है. इस दौरान ब्राह्मण समाज के लोगो ने चौराहे पर लगी स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की मूर्ति सर्किल पर भगवा ध्वज लगा दिए थे लेकिन आपसी समझाइश और बातचीत के बाद वे भगवा ध्वज उतरवा दिए गए. लेकिन देर रात अल्पसंख्यक वर्ग के लोगो ने भगवा ध्वज उतरने के बाद वहां इस्लामिक झंडे लगा दिए जिसका दूसरे समुदाय ने विरोध किया. समझाइश के बाद भी जब वे झंडे नही उतारे गए तो माहौल बिगड़ता चला गया और देखते ही देखते पथराव में बदल गया.पर्याप्त पुलिस जाब्ता नही होने के कारण भीड़ दोनों समुदायों की तरफ से एक दूसरे पर पत्थर फेंके जाने लगे लेकिन जब पुलिस कंट्रोल रूम तक हिंसा की खबर पहुंची तो भारी पुलिस जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचा.
स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा जी की प्रतिमा पर अराजक तत्वों द्वारा इस्लामिक झंडे लगाना एवं परशुराम जयंती पर लगे केसरिया झंडे हटाना निंदनीय हैlआप सभी से निवेदन है कि शांति बनाए रखें।राज्य सरकार से मांग है कि अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाई हो,प्रदेश में कानून का राज स्थापित होl
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 3, 2022
इसे भी पढ़ें- बाप ने शादी के लिए भेजी कुंडली, बेटी ने Resume मंगवाकर रख लिया नौकरी पर…
बेबस दिखी पुलिस
माहौल बिगड़ने के बाद देखते ही देखते जालोरी गेट पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और दोनों तरफ से पथराव जारी रहा. जब पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तो भीड़ को समझाने की कोशिश करी लेकिन जब समझाने पर भी मामला नही बना तो पुलिस को भीड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ा.
पुलिस पर लगे ये आरोप
लाठीचार्ज करने के बाद सूरसागर विधायक सूर्यकांता भी मौके पर पहुंच गई और थाने के बाहर धरने पर बैठकर इस मामले में पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाए. विधायक ने कहा कि पुलिस ने केवल एक पक्ष के लोगो पर ही लाठीचार्ज किया है जबकि पथराव दोनों तरफ से हो रहा था. साथ ही विधायक ने इस मामले की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से जांच करवाने की मांग करी है. (Jodhpur)
फिर गरमा सकती है सियासत
करौली (Karauli) हिंसा पर राजस्थान (Rajasthan) में लंबे समय तक सियासत हुई और भाजपा (BJP) लगातार अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) सरकार पर हमलावर रही. जोधपुर (Jodhpur) दो समुदायों के बीच हुई इस झड़प के बाद पूरी उम्मीद है कि एक बार फिर राजस्थान (Rajasthan) की सियासत इस मामले पर गरमा सकती है और भाजपा (BJP) इस मामले पर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार को घेर सकती है. (Jodhpur)
इसे भी पढ़ें- Bhumi Pednekar ने ट्रांसपेरेंट गाउन में दिखाएं बोल्ड लुक्स