राज ठाकरे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Raj Thackeray

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) इन दिनों खास चर्चा का केंद्र बने हुए है.क्योकि राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतातने के लिए अल्टीमेटम दे रखा है. आज उनका वह अल्टीमेटम भी पूरा हो चुका है लेकिन कल राज ठाकरे (Raj Thackeray) का बयान आया था कि ईद (Eid) के दिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ता कुछ भी नही करेंगे और 4 मई के बाद वे अपनी तय रणनीति के मुताबिक आगे बढ़ेंगे.

गौरतलब है कि मनसे प्रमुख ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को अल्टीमेटम दे रखा है कि 3 मई से पहले पहले सरकार महाराष्ट्र की मस्जिदों से सभी लाउडस्पीकर उतरवा ले नही तो वे मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर तेज आवाज में हनुमान चालीसा (Hanuman chalisa) पढ़ेंगे. इस मुद्दे पर बीते दिनों से महाराष्ट्र में जमकर सियासत हुई और सत्ता विपक्ष दोनों ही तरफ के नेता हनुमानचालीसा (Hanuman Chalisa) विवाद में कूद पढ़े.

Raj Thackeray
Source – Google

इसे भी पढ़ें- Anushka Sharma की पहनी हुई साड़ी पहनी फाफ डु प्लेसिस की पत्नी इमारी ने

राज ठाकरे (Raj Thackeray) के इस तरह तरह के बयान आने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कल इस पर सख्त आपत्ति जताते हुए राज ठाकरे (Raj Thackeray) की गिरफ्तारी की मांग की थी. ओवैसी ने कहा कि ठाकरे का यह बयान दंगो को आमंत्रण देने जैसा है लेकिन अभी तक उनको गिरफ्तार नही किया गया है. जब नवनीत राणा को गिरफ्तार किया जा सकता है तो राज ठाकरे को क्यो नही.

Raj Thackeray
Source – Google

अब ठाकरे पर लटक सकती है कानून की तलवार

इस पूरे विवाद के बीच अब राज ठाकरे (Raj Thackeray) पर कानूनी तलवार लटक सकती है और महाराष्ट्र पुलिस उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है. दरअसल बीते 6 अप्रैल को अदालत ने राज ठाकरे के खिलाफ 2008 के एक मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया था जिस पर महाराष्ट्र पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नही करी है. इस गैर जमामती वारंटी में मनसे प्रमुख पर आईपीसी की धारा 143, 109, 117, 7 और बॉम्बे पुलिस अधिनियम के 135 की धारा का इस्तेमाल किया गया है.लेकिन वारंट जारी होने एक महीने भर बाद भी मनसे प्रमुख पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हो पाई है. लेकिन अब पुलिस ने भी इस माहौल के नीच ठाकरे पर कानूनी शिकंजा कसने की ठान ली है और बताया जा रहा है कि अब किसी भी वक्त राज ठाकरे को गिरफ्तार किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-  नेपाल से राहुल गांधी की वायरल हुई एक फोटो पर हो गया बवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer