Lock Upp | कंगना रणौत (Kangana Ranuat) के रियलिटी शो Lock Upp में रोज नए नए राज से पर्दा उठ रहा है. यहां हर रोज कोई ना कोई ऐसे राज से पर्दा उठ जाता है तो चर्चा बन जाता है. अब कंगना (Kangana Ranuat) का यह शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है ऐसे में हर कॉन्स्टेटर रोज अपने बारे मे कोई ना कोई सीक्रेट शेयर कर रहा है. (Saisha Shinde)
साईशा शिंदे ने बता दिया अपना बड़ा सीक्रेट
Lock Upp की कॉन्स्टेटर साईशा शिंदे (Saisha Shinde) ने अब अपने बारे में जो सीक्रेट शेयर किया है वह चौकाने वाला है. इससे पहले भी साईशा शिंदे (Saisha Shinde) अपना एक बड़ा सीक्रेट शेयर कर चुकी है जब उन्होंने बताया कि उन्होंने एक मशहूर फैशन डिजायनर के साथ सेक्स रिलेशन बनाया था. लेकिन अभी उन्होंने पायल रोहतगी (Payal Rohatagi) से बात करते हुए बताया है कि वे एक टाइम थ्रपल रिलेशनशिप में थी. साईशा (Saisha Shinde) ने कहा कि वे दोनों मुझे खुद से ज्यादा प्यार करते थे और मैं रानी बनकर रहती थी.साईशा शिंदे (Saisha Shinde) के इस सच के बाहर आने के बाद बाकी लोग हैरान है.बता दे कि साईशा शिंदे (Saisha Shinde) Lock Upp में अब तक पांच सीक्रेट बता चुकी है जिसमे उनके सेक्स रिलेशन और थ्रपल रिलेसनशिप वाले सीक्रेट ने काफी सुर्खियां बटोरीं है.
इसे भी पढ़े- मेट गाला में अपने लिए दूल्हा ढूंढने पहुंची Kylie Jenner
कंगना खुद अपना सीक्रेट बता चुकी है
Lock Upp में कॉन्स्टेटर को तो अपने सीक्रेट शेयर करने ही पड़ते है लेकिन Lock Upp की होस्ट कंगना रणौत (Kangana Ranuat) खुद भी अपना एक बिग सीक्रेट शेयर कर चुकी है. कंगना (Kangana Ranuat) ने Lock Upp में बताया कि जब वे 9 साल की थी तब ही घर से भाग जाना चाहती थी और इसके लिए उन्होंने एक बार तो अपना बैग भी पैक कर लिया था.कंगना (Kangana Ranuat) ने बताया था कि उनके कजिन को यह पंसद नही था कि वे स्कूल में किसी लड़के से बात करे या मिले जबकि उनके कजिन कॉलेज के बाहर खड़े होकर लड़कियों की देखते थे. (Saisha Shinde)
इसे भी पढ़े- Bhumi Pednekar ने ट्रांसपेरेंट गाउन में दिखाएं बोल्ड लुक्स