IPL Eid Celebration : दुनिया भर में आज ईद का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. IPL में भी इस त्योहार को लेकर सभी टीमों में विशेष तैयारी की गई. गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों की ताजा तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई है जहां सब ने धूमधाम से ईद मनाई है. इस मौके पर गुजरात टाइटंस की टीम के उप कप्तान राशिद खान के साथ अन्य खिलाड़ियों पर भी ईद का खुमार चढ़ा हुआ नजर आया. टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस मौके पर लजीज व्यंजनों का आनंद उठाया. गुजरात टाइटंस की टीम की खास बात यह रही कि अफगानिस्तान मूल के खिलाड़ी राशिद खान में सबके लिए स्पेशल का निर्देश पकाई और सभी प्लेयर्स को खिलाया. अब ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
Rashid bhai ke haath ka khaana…. Isse kehte hai Eid manana 😍#SeasonOfFirsts #AavaDe #eidmubarak pic.twitter.com/PL0buPrElP
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 3, 2022
IPL Eid Celebration : ईद के खास मौके पर आसिफ खान काफी सजी-धजी नजर आए. उन्होंने इस मौके पर पारंपरिक रूप से पहने जाने वाली शेरवानी पहनी. इसके पहले राशिद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील भी शेयर कर फैंस को ईद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने ईद की शुभकामनाएं दी. बता दें कि आईपीएल के दौरान सभी मुस्लिम खिलाड़ी रोजा रखते हुए खेल रहे थे. बायोबबल में रहते हुए उनके लिए ये सबकुछ आसान नहीं था. गुजरात की टीम इस बार आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और पॉइंट्स टेबल पर भी नंबर वन के प्रावधान पर काबिज है.
Eid Mubarak #Eid_Mubarak #mshami11 @rashidkhan_19 @RGurbaz_21 pic.twitter.com/ziFWauCyip
— Mohammad Shami (@MdShami11) May 3, 2022
IPL Eid Celebration : IPL 2022 में टीम के प्रदर्शन की बात करें तो गुजरात की टीम ने अब तक नौ मैच खेले हैं. शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है और सिर्फ एक मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. बता दें कि मंगलवार को भी पंजाब की टीम के साथ गुजरात का सामना होना है. यदि इस मैच में गुजरात की टीम जीतने में कामयाब हो जाती है तो इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. यह पहला मौका है जब गुजरात की टीम IPL खेल रही है. पूरी तरह नहीं टीम होने के बाद भी गुजरात ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लोगों का दिल जीत लिया है.
Must Read : हरियाणे की छोरी सपना चौधरी ने ईद पर मचा दिया धमाल
IPL Eid Celebration : राशिद खान की बात करें तो उन्हें भारत में खूब प्यार मिलता है. ऐसे तो राशिद दुनिया भर में होने वाले टी20 क्रिकेट की श्रृंखलाओं में शिरकत करते हैं लेकिन उन्होंने कई बार कहा है कि भारत में खेलना उन्हें काफी पसंद है. राशिद सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर फैंस के साथ अपने अनुभव साझा करते रहते हैं. इंस्टाग्राम में राशिद खान के फॉलोअर्स की कोई कमी नहीं है और उन्हें दुनिया भर में पसंद किया जाता है. इसके पहले तालिबान के अफगानिस्तान में कब्जा करने पर राशिद खान का पोस्ट काफी चर्चाओं में रहा था.
Must Read : पूनम पांडे पार की सारी हदें, सबके सामने कपडे उतार नहाईं…