रिलेशनशिप डेस्क। Ask Before Sex : आज के समय में लोग फिल्मों में देखने के बाद सेक्स को काफी कैजुअल लेने लगे हैं. इतना तो सबको पता होगा कि यह उतना काजोल नहीं होता क्योंकि इसमें सिर्फ शारीरिक संबंध नहीं बनते बल्कि 2 लोग भावनात्मक रूप से भी एक दूसरे से जुड़ते हैं. सोशल मीडिया के दौर में आज का युवा यह सोचकर चलता है क्योंकि सब कुछ पता है और google के पास सभी सवालों की जवाब है. लेकिन इन बातों का एक सीमित जवाब ही गूगल में मिल सकता है क्योंकि सभी चीजें गूगल नहीं बता सकती. दो लोगों का इंटीमेट हो ना ऐसे तो काफी आम बात है लेकिन अगर चीजें क्लियर ना हो तो बाद में विवाद काफी बढ़ जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आप पुरुष हो या स्त्री अपने पार्टनर से इंटिमेट होने के पहले यह तीन सवाल जरूर करें.
समय और चॉइस का खास ख्याल…
Ask Before Sex : आज के समय में रिलेशनशिप में होना सामान्य बात है लेकिन सेक्सुअली इंटिमेट होने के पहले आपको एक बार सही समय के बारे में जरूर सोचना चाहिए. क्योंकि कई रिश्ते में ऐसा देखा जाता है एक बार इंटिमेट होने के बाद दोनों ही इंटिमेसी से पछताते हैं. इसलिए यह जानना जरूरी है कि रिलेशनशिप में इंटिमेट होने के लिए क्या यह सही समय है. समय के साथ ही कपल को आज के समय में च्वाइस का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए. आपको इंटिमेसी के लिए थोड़ा वक्त जरूर लगे लेकिन आप अपने चॉइस को हर तरह से पढ़ाते हैं और उसके बाद ही इसके लिए राजी हो.
कोर वैल्यूज का क्या
Ask Before Sex : भारत जैसे देश में आज भी शादी से पहले सेक्स को सही नहीं माना जाता. हालांकि इन दिनों कपल्स के बीच में काफी सामान्य हो गया है. इसके बाद भी ये जरुरी है कि इंटिमेट होने के पहले आप अपने नैतिक और कोर वैल्यूज को ठीक से जांच लें. इस बात का सही सही अंदाजा लगाने की इससे आप कहीं आंतरिक रुप से दुखी तो नहीं हो जाएंगे. कई ऐसे मामले आते हैं जिसमें कपल इंटिमेट होने के बाद पक्ष आते हैं कि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था. लेकिन जैसा कि अक्सर होता है एक बार कोई चीज घटित हो जाती है तो फिर उसे रोका नहीं जा सकता.
Must Read :जन्मदिन की मिठाई नहीं खा पाए मुख्यमंत्री, कारण शुगर नहीं बल्कि ये…
SID और HIV जांच की जानकारी
Ask Before Sex : आमतौर पर कपल्स इस बारे में बात नहीं करते लेकिन यह बहुत जरूरी है कि आप एक दूसरे से इंटिमेट होने के पहले ये सवाल करें. इंटिमेट होने के पहले आपको अपने पार्टनर से सवाल पूछने चाहिए कि उसका या उसकी आखिरी बार HIV और STD की जांच कब हुई थी. सवाल को पूछने से कई कपल्स हिचकिचाते हैं जिससे बाद में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अगर सब कुछ सही हो तो इसके बाद आप अपने रिलेशनशिप में आगे के बारे में सोच सकते हैं. लेकिन यह आपके भविष्य का मामला है इसलिए आपको इन तीन सवालों को पूछने से परहेज नहीं करना चाहिए.
Must Read :Anushka Sharma की पहनी हुई साड़ी पहनी फाफ डु प्लेसिस की पत्नी इमारी ने