भाईजान के बिना फीकी रही बॉलीवुड की ईद

Salman khan

Eid 2022 : पूरा देश ईद (Eid) का त्योहार मना रहा है लेकिन बॉलीवुड (Bollywood) के लिए ये ईद (Eid) बिल्कुल फीकी रही है. अक्सर सलमान खान (Salman Khan) के फैन्स हर ईद (Eid) पर उनकी फिल्म का इंतजार करते है और ईद (Eid) पर रिलीज होने वाली उनकी हर फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल करती है.

इस बार भाईजान ने ईद (Eid) पर अपनी कोई फ़िल्म रिलीज नही की है तो बॉलीवुड (Bollywood) की ये वाली ईद (Eid) फीकी रही है. वही भाईजान के फैन्स अब इंतजार कर रहे है कि अगली ईद (Eid) पर वे अपने फैन्स को फ़िल्म रिलीज कर ईदी जरूर देंगे.

Salman khan
Source – Google

लेकिन भाईजान की कोई फ़िल्म ना आने के कारण ऐसा भी नही है कि बॉलीवुड (Bollywood) ने सिनेमाप्रेमियों को ईदी नही भेजी है. इस ईद पर अजय देवगन (Ajay Devgan) की रनवे 34 (Runway 34) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shraf) की हीरोपंती (Heeropanti) रिलीज हुई है लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर पड़ी है और कमाई के मामले में बुरी तरह पिट गई है.

इसे भी पढ़ें-नॉन वैक्सीनेटेड लोगों पर राज्य की सरकारों ने लगाई पाबंदी, SC ने दिखाया आईना…

ईद (Eid) पर रिलीज इन दो फिल्मों के सुपर फ्लॉप होने के बाद अब बॉलीवुड (Bollywood) को समझ आ गया है कि ईद (Eid) पर बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कमाल तो बस भाईजान की फ़िल्म ही कर सकती है.क्योकि जब जब भाईजान ने ईद (Eid) के दिन फ़िल्म रिलीज करी है तब तब बॉक्स ऑफिस पर धमाल हुआ है और बॉलीवुड (Bollywood) की ईद अच्छी रही है. ईद (Eid) पर अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ की ये दोनों फिल्में मिलकर भी जितना कलेक्शन नही कर पाई भाईजान की एक फ़िल्म भी उससे तीन गुना कलेक्शन कर लेती है.

Salman khan
Source – Google

फ़िल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तरण आदर्श (Taran Aadarsh) ने सलमान खान (Salman Khan) की ईद (Eid) पर रिलीज हुई फिल्मों का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिया है. जिसमे केवल दबंग का ही पहले दिन का कलेक्शन बीस करोड़ से कम था जबकि अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ की दोनों फिल्में मिलकर भी दस करोड़ का कलेक्शन नही पाई.

इसे भी पढ़ें-  गौतम नहीं रहे गंभीर, उत्साहित हो कैमरे के सामने कहे अपशब्द…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer