IPhone : आईफोन (iPhone) के शौकीन लोग अक्सर हर साल सितंबर का वेट करते है क्योंकि साल के हर सितम्बर में एप्पल (Apple) अपना नया आईफोन (iPhone) लॉन्च करता है. अप्रैल का महीना बीत जाने के बाद अब सितम्बर आने में कुछ ही महीने बाकी है और आईफोन (iPhone) के शौकीन लोग एप्पल (Apple) की नई आईफोन सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
आईफोन यूजर्स की उम्मीद के अनुसार इस साल भी एप्पल (Apple) अपनी नई सीरीज का आईफोन 14 (iPhone 14) सितम्बर में ही लॉन्च करेगा. इस साल आईफोन यूजर्स को उम्मीद है कि सितम्बर में आने वाली इस नई सीरीज में अट्रैक्टिव कलर्स और कैमरा डिजाइन आने वाली है लेकिन एप्पल की इस नई सीरीज की कीमत को लेकर अभी तक आईफोन यूजर में ड्ड था कि कही इस नई सीरीज के लिए उन्हें ज्यादा जेब ढीली ना करनी पड़े.
इन सब बातों के बीच अब खबर आई है कि की एप्पल की आने वाली आईफोन की नई सीरीज को लेकर प्राइवेसी लीक हो चुकी है हालांकि आईफोन कम्पनी ने इसके बारे में कोई जानकारी शेयर नही की है लेकिन आईफोन की सीरीज 14 (iPhone 14) को लेकर कुछ बाते खबरों में चल रही है कि आईफोन की सीरीज 14 में कीमत के साथ ही कैमरे और डिजायन में बदलाव किया जा रहा है.लीक हुई इस जानकारी में ये भी दावा किया जा रहा है कि आईफोन की ये नई सीरीज में गोल्डन कलर भी शामिल होगा इसके अलावा आईफोन 14 प्रो ( iPhone 14 Pro) एक पिल और हॉल डिजाइन के साथ पैक किया जाएगा.इस नए फोन में एक पिल के आकार का कटआउट और फेस आईडी सेंसर के साथ ही सेल्फी कैमरा के लिए होल भी शामिल होगा.
Must Read : मंत्री के बेटे को लगी गर्मी तो जेल में लगे 4 कूलर साथ में 30 बनारसी पान भी…
इस लीक हुई जानकारी की माने तो आईफोन की 14 सीरीज बड़े बदलावों के साथ ग्राहकों के लिए आ रही है.और यह पिछली सीरीज के मुकाबले ज्यादा पतला होगा साथ ही आईफोन 14 (iphone 14) और आईफोन 14 मैक्स (iphone 14 Max) पिछले फोन की तरह वॉइड नोच होने के उम्मीद की जा रही है. इतने बड़े बदलाव के साथ आने की उम्मीद के बीच यह भी कहा जा रहा है कि आईफोन की सीरीज 14 बढ़ी हुई कीमतों साथ बाजार में आएगी जिसके लिए ग्राहकों को थोड़ी जेब ढीली करनी पड़ेगी.
Must Read : चायवाला बना मुख्यमंत्री का मेहमान