कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर को आया गुस्सा, जाने क्यों…

Vivek Agnihotri

The Kahsmir Files : कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kahsmir Files) बॉक्स ऑफिस के अलावा दूसरी जगहों पर भी लगातार चर्चा में बनी हुई है. छोटे बजट की इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े ही साथ ही पूरे देश मे इस फ़िल्म को देखने के बाद कश्मीरी पंडितों के लिए एक सहानुभति की लहर दौड़ पड़ी.

लेकिन अब इस फ़िल्म को लेकर ऐसा कुछ हुआ है जिसके बाद इस फ़िल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा है. दरअसल इस फ़िल्म के चर्चित होने के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) पूरे देश मे चर्चित हो गए है और अब वे अपने ट्विटर हेंडल पर इस फ़िल्म स जुड़े विषयो पर खुलकर बात करते है. लेकिन आज विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो लिखा उसे देखकर लगता है कि कश्मीर फाइल्स के (The Kashamir Files) डायरेक्टर गुस्से में है.

Kashmir Files
Source : Times of India

विवेक अग्निहोत्री को क्यो आया गुस्सा

दरअसल कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के पूरे देश में चर्चित होने के बाद इसके समर्थन और विरोध में खूब बहस हुई लेकिन अब विकिपीडिया (Wikipedia) ने कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) पर ऐसा कुछ लिखा दिया है जिसके बाद विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने विकिपीडिया (Wikipedia) को फटकार लगाते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है.

Vivek Agnihotri
Source : Patrika

विकिपीडिया (Wikipedia) वेबसाइट ने कश्मीर फाइल्स (The Kahsmir Files) को अपने पेज पर पूरी तरह से काल्पनिक कहानी बता दिया है.विकिपीडिया (Wikipedia) ने लिखा कि 2022 में बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स (The Kahsmir Files) एक भारतीय हिंदी भाषा की ड्रामा फ़िल्म है,जिसे विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने लिखा है और डायरेक्ट किया है. फ़िल्म में कश्मीर के विवादित इलाके से कश्मीरी पंडितों के विस्थापन की काल्पनिक कहानी दिखाई गई है.

Must Read : कंगना ने खोल दिया अपना ये सीक्रेट

विकिपीडिया (Wikipedia) के इतना लिखने के बाद विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) भड़क गए और उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर विकिपीडिया (Wikipedia) को फटकार लगाते हुए लिखा कि ” प्यारे विकिपीडीया आप इसमें इस्लामोफोबिया, प्रोपेगेंडा,संघी और कट्टर जैसे शब्द जोड़ना भूल गए.आप अपनी धर्मनिरपेक्ष पहचान खोते जा रहे है. कृपया इसे एडिट करे.

Must Read : 13 मई को राजस्थान में जुटेगा कांग्रेस का कुनबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer