अब बस में ही शुरू हो गई शिल्पा शेट्टी, देखें वायरल Video…

Shilpa Latest Viral :

Shilpa Latest Viral : फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाने के बाद अब रियालिटी शो को जज करने वाली शिल्पा शेट्टी अपने फिट अंदाज के लिए भी जानी जाती है. वो अपनी फिटनेस के साथ ही अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है. भी अपने इंस्टाग्राम चैनल पर इंस्पायरिंग वीडियो शेयर करती हैं. इसी क्रम में एक बार फिर उन्होंने फैंस के लिए वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. हालांकि शिल्पा का यह वीडियो हर बार से अलग है क्योंकि इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी बस के अंदर वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं. जानकारी के अनुसार शिल्पा शेट्टी का ये नया वीडियो एयरपोर्ट शटल में घर जाते वक्त शूट किया है. शिल्पा हमेशा से लोगों को फिट रहने के लिए इस तरह के वीडियो डालती रहती हैं.


Shilpa Latest Viral : शिल्पा अपने इस ताजा वीडियो में फ्लाइट से एयरपोर्ट टर्मिनल तक आते समय शटल के अंदर कुछ पुश अप्स लंजेस और पुल अप्स करती हुई नजर आ रही हैं. शिल्पा ने इसे मंडे मोटिवेशन का नाम दिया है. बता दें कि वो एक फैशन वीक में वॉक कर घर लौट रही थी. शिल्पा ने अपने पोस्ट के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा है कि चलते-फिरते मोटिवेशन सिर्फ इसलिए क्योंकि बस खाली थी. आगे शिल्पा लिखती हैं कि पुश अप्स और लंजेस : 2 मिशन पूरे हुए. फिट इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान. उन्होंने अपने हैशटैग में स्वस्थ रहो और मस्त रहो लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने क्या एक्शन में फिट इंडिया मूवमेंट वर्कआउट रेल समेत कई मोटिवेशनल और ट्रेंडिंग को कोट लिखे.


Shilpa Latest Viral : 50 की उम्र पार कर चुकी शिल्पा आज भी और इसका पूरा क्रेडिट वो योग और एक्सरसाइज को देती हैं. कुछ दिनों पहले शिल्पा शेट्टी ने एक शो जिसका नाम ‘शेप ऑफ़ यू’ है उसकी होस्टिंग की थी. इस दौरान उन्होंने कई सेलिब्रिटीज के इंटरव्यू दिए थे जहां उन्होंने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में बात की थी. शिल्पा शेट्टी ने इस दौरान अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ ही शहनाज गिल से भी बातचीत की थी. ऐसे कई वीडियो शिल्पा शेट्टी के इंस्टाग्राम पर आपको मिल जाएंगे जिसमें वह लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित करती नजर आएंगी. शिल्पा के बारे में हमेशा से कहा गया है कि वह आज भी अपनी उम्र के बढ़ने के साथ और खूबसूरत नजर आ रही हैं.

 


Must Read : Madhya Pradesh Strange : 15 सालों तक लिव इन में रहने के बाद , एक साथ 3 प्रेमिकाओं से शादी…

Shilpa Latest Viral : शिल्पा शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री और टीवी शो के बाद अब रियलिटी शो में भी अपना जलवा बिखेर रही हैं. अब तक सभी क्षेत्रों में सफल रही शिल्पा शेट्टी अब डिजिटल डेब्यू भी करने की तैयारी में है. जानकारी के अनुसार शिल्पा रोहित शेट्टी के अगले प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं. रोहित शेट्टी ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि शिल्पा उनकी आगामी ओटीटी सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स से डेब्यू कर रही हैं. बता दें कि इस वेब सीरीज में शिल्पा का किरदार एक पुलिस ऑफिसर का है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आने वाले हैं.

Must Read : बाप ने शादी के लिए भेजी कुंडली, बेटी ने Resume मंगवाकर रख लिया नौकरी पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer