प्रशांत किशोर ने कर दिया ये धमाका

PK

Prashant Kishor :  देश के विख्यात चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) बीते दिनों के देश की राजनीति में चर्चा का केंद्र बने हुए है. कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से सिलसिलेवार मुलाकात के बाद अटकलें थी कि पीके (Prashant Kishor) जल्दी ही कांग्रेस (Congress) पार्टी में शामिल होकर उसका कायाकल्प करंगे लेकिन ऐनवक्त पर प्रशांत किशोर (PK) ने कांग्रेस Congress) का प्रपोजल ठुकरा दिया और अपने नए मिशन में जुट गए.

अब पीके (PK) लाएंगे सुधार

कांग्रेस (Congress) का प्रपोजल ठुकराने के बाद पीके (PK) अपने गृह राज्य बिहार (Bihar) के दौरे पर है जहां वे वहां के जमीनी मुद्दों को और अधिक गहराई से देख और समझ रहे है. इस दौरे के दौरान ही पीके (PK) ने एक ट्वीट किया है जो अचानक चर्चा में है और बताया जा रहा है कि पीके (PK) अब दूसरे किसी राजनीतिक दल के लिए रणनीति बनाने की बजाय खुद जनता के बीच आने वाले है.पीके (PK) ने ट्विटर (Twitter) पर लिखा है कि ” लोकतंत्र का एक सार्थक भागीदार बनने और जन समर्थक नीतियों को आकार देने में मदद करने की मेरी खोज ने बीते दस सालों में उतार चढ़ाव देखे है. अब मैं नया पन्ना पलटने जा रहा हूँ. अब मुद्दों और जनसुधार मार्ग को बेहत्तर ढंग से समझने के लिए रियल मास्टर्स यानी जनता के पास जाने का समय आ गया है. शुरुआत बिहार से होगी”

Prashant Kishore
Source : Dainik Bhaskar

Must Read : कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर को आया गुस्सा, जाने क्यों…

इस ट्वीट के साथ ही अब उम्मीद की जा रही है कि प्रशांत किशोर (PK) खुद का राजनीतिक दल बनाने जा रहे है और उसकी शुरुआत वे बिहार (Bihar) से करेंगे. काफी सारे मीडिया चैनल तो यह दावा भी कर रहे है कि पीके (PK) की नई पार्टी का नाम जन सुधार पार्टी होगा. हालांकि पीके कब और किस नाम से पार्टी बनाएंगे इसका खुलासा अभी उन्होंने नही किया है लेकिन पीके (PK) के जनता के बीच जाने के ऐलान के साथ यह तय माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर (PK) अब रणनीति बनाने के बजाय अब खुद सक्रिय राजनीति में आ रहे है.

Must Read : जर्मनी में गूंजा वंदेमातरम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer