मिथुन दा की ताबियत खराब बेटे ने बताया क्या हुआ पापा को

Mithun Da

Mithun Chakraborty : बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे में वे गंभीर हालात में हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए है. इस फोटो के वायरल होने के बाद मिथुन दा (Mithun Chakraborty) के फैन्स को चिंता होने लगी और फैन्स ने मिथुन दा (Mithun Chakraborty) की तबियत के बारे में अपडेट जानना चाही. कुछ लोगो ने कोई हेल्थ अपडेट ना मिलने के कारण इस फोटो को फेक बताया लेकिन बिना सच्चाई जाने फैन्स की बेचैनी बढ़ती गई और मिथुन दा (Mithun Chakraborty) की अच्छी हेल्थ के लिए फैन्स दुआए मांगने लगे.

Mithun da
Source : Google

बेटे ने बताया कि पापा को

मिथुन दा (Mithun Chakraborty) की वायरल होने वाली इस फोटो पर बाद में उनके बेटे निमोह चक्रवर्ती (Nimoh Chakrabotry) का बयान आया और निमोह ने अपने पिता की हेल्थ के बारे के फैन्स को पूरी अपडेट दी है. निमोह ने बताया कि मिथुन दा (Mithun Chakraborty) को बेंगलुरू (Banglore) के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उन्हें किडनी स्टोन मे दिक्कत है जिससे वे काफी समस्या का सामना कर रहे है.

Mithun Da
Source : FGN News

अब फैन्स ने ली राहत की सांस

मिथुन दा की तबियत पर जल्दी कोई अपडेट ना मिलने के कारण उनके फैन्स बहुत परेशान थे लेकिन जब मिथुन दा (Mithun Chakraborty) के बेटे निमोह ने बताया कि अब उनकी हालत ठीक है और उन्हें अस्पताल से भी डिस्चार्ज कर दिया गया है तो फैन्स ने राहत की सांस ली.भाजपा नेता अनुपम हाजरा ने भी मिथुन दा की तबियत की चिंता करते हुए ट्वीट किया था कि गोट वेल सून मिथुन दा.

Must Read : विवेक अग्निहोत्री खोलेंगे अब अगली फाइल्स की सच्चाई

कश्मीर फाइल्स में नजर आए थे मिथुन दा

हाल ही में विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की चर्चित फिल्म कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) नजर आए थे जिसमें उनकी दमदार एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की थी. लेकिन इस फ़िल्म के बाद मिथुन दा कही एक्टिव नजर नही आये और उनकी अस्पताल के बेड पर लेटे वायरल हुई इस तश्वीर ने फैन्स की धड़कने बढ़ा दी थी.

Must Read : प्रशांत किशोर ने कर दिया ये धमाका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer