Lakhimpur Violence : लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में देश भर में काफी सुर्खियां बटोरी थीं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले हुई इस घटना के बाद जमकर राजनीति भी हुई थी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) पर भी विपक्ष का इस्तीफे के लिए काफी दबाव बना था. इस घटना का एक वीडियो सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार पर दबाव बना और कार्रवाई शुरू की गई. मामले की जांच के लिए बनाई गई कमिटी ने भी स्पष्ट कर दिया था कि यह कोई दुर्घटना नहीं थी बल्कि सोची समझी साजिश थी. इसके बाद से मामला कोर्ट में चल रहा है हालांकि विधानसभा चुनाव के पहले अजय मिश्रा (Ajay Mishra) को बेल मिल गई थी. इसके बाद से मामला कोर्ट में सुनवाई के लिए चल रहा है.
Lakhimpur Violence : इस मामले में सबसे बड़ा ताजा अपडेट यह आया है कि आशीष मिश्रा को जेल के अंदर भी सभी सुख सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. जिस बैरक में आशीष मिश्रा को रखा गया है वहां एक या दो नहीं बल्कि चार चार कूलर लगाए गए हैं. वीआईपी ट्रीटमेंट के अलावा खाने-पीने से लेकर हर जरूरत के सामान का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. यहां बता दें मामले पर कार्रवाई शुरू होने के बाद कोर्ट ने यूपी पुलिस को खूब सुनाया था. कोर्ट ने आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर कहा था कि क्या आप आम अपराधियों के साथ भी इसी तरह का भार करते हैं. अब को जानकारी मिल रही है उसके अनुसार आशीष मिश्रा को एक बार फिर से जेल के अंदर वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. इस खबर के बाहर आने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं लेकिन अब जेल प्रशासन भी सतर्क हो गया है.
Lakhimpur Violence : वीडियो में चल रही खबरों के अनुसार जेल में बंद आशीष मिश्रा की जरूरतों का पूरा पूरा ख्याल रखा जा रहा है. बताया गया है कि आशीष मिश्रा के लिए दिन भर में 30 बनारसी पान मंगाएं जा रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि बैरक में निगरानी करने वाले पुलिसकर्मियों को इस काम में लगाया जा रहा है. हालांकि जेल प्रशासन इसके विपरीत बयान दे रहा है कि गर्मी के कारण कूलर जरूर लगाए गए हैं लेकिन पान वाली बात सही नहीं है. सोशल मीडिया में खबर चलने के बाद एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी और आशीष मिश्रा को घेर रहे हैं. जेल प्रशासन ने यह भी माना है कि आशीष को जेल का खाना सूट नहीं हो रहा था और उसकी तबीयत गड़बड़ा रही थी. इसलिए उसका खाना-पीना घर से ही आता है. प्रबंधन का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही खाना जेल के अंदर जाता है.
Must Read : चायवाला बना मुख्यमंत्री का मेहमान
Lakhimpur Violence : इस मामले में विपक्ष में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की जोर शोर से मांग की थी. हालांकि अजय मिश्रा (Ajay Mishra) को पार्टी का पूरा पूरा साथ मिल रहा था इसलिए ना तो उन्होंने इस्तीफा दिया और ना ही पार्टी ने ही इसकी मांग की. इसी बात के सामने आने के बाद से लगातार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) यह कहते रहे हैं कि उनके बेटे का इसमें कोई कसूर नहीं है और उन्हें फंसाया जा रहा है. उन्होंने कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भी इस बाबत बयान दिए हैं. अभी भी मामला कोर्ट में है और फैसला आने के बाद ही सब कुछ स्पष्ट तौर पर सामने आ सकेगा. बता दें कि 24 अप्रैल से आशीष मिश्रा जेल में बंद हैं. उनके वकील बेल के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं.
Must Read : दुनिया को हिलाने वाले हिटलर के अंतिम दिन में…