15 सालों तक लिव इन में रहने के बाद , एक साथ 3 प्रेमिकाओं से शादी…

Madhya Pradesh Strange

Madhya Pradesh Strange : अक्सर शादियों में बारे में आपने भी कई अलग अलग तरह की चीजें सुनी होंगी. लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं यह अपने आप में अजीबो गरीब और इसके बारे में आपने शायद ही पहले कभी सुना हो. ये मामला मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य इलाके अलीराजपुर से सामने आया है. एक व्यक्ति ने 3 महिलाओं के साथ एक साथ शादी की है. यहां बता दें कि शादी के पहले यह तीनों महिलाओं के साथ एक साथ लिव-इन रिलेशनशिप में पिछले 15 सालों से रह रहा है. इतना ही नहीं तीनों महिलाओं से इसके 6 बच्चे भी हैं. यह तीनों बच्चे अपने मां-बाप की शादी में शरीक हुए.पारंपरिक आदिवासी रीत से इन्होंने शादी रचाई.

Madhya Pradesh Strange :
Image Source : News 18

Madhya Pradesh Strange : तीनों महिलाओं से एक साथ शादी रचाने वाले इस व्यक्ति का नाम समरथ मौर्य है. तीनों महिलाओं के साथ करीब 15 वर्षों तक लिव-इन में रहने के बाद इसने शादी रचाई है. समरथ का रिश्ता आदिवासी भिलाला समुदाय से है. यहां यहां स्पष्ट कर दूं कि इस आदिवासी समुदाय में यह परंपरा रही है कि एक व्यक्ति एक से ज्यादा महिलाओं के साथ रिलेशन में रह सकता है. यदि इस दौरान इन महिलाओं से उसे बच्चे होते हैं तो उसे बाद में उस महिला के साथ शादी भी करनी पड़ती है. हालांकि परंपरा में यह स्पष्ट है कि शादी के पहले लिव-इन में रहने वाली महिला किसी भी मांगलिक कार्य में शरीक नहीं हो सकती. यहां बता दें कि आदिवासी समाज में ऐसी कई मान्यताएं हैं जिसे ग्रामीण उद्योग से मंजूरी मिली हुई है.

Madhya Pradesh Strange :
File Photo

Madhya Pradesh Strange : समरथ मौर्य अलीराजपुर के नानपुर इलाके से पूर्व सरपंच भी रह चुका है. उसका कहना है कि पहले व काफी गरीब था इसलिए शादी नहीं कर सका. उसका कहना है कि उसके पास इतने पैसे नहीं थी कि मैं पूरे समाज और गांव को खाने का न्योता दे सके. अब सब कुछ ठीक हो गया है तो व धूमधाम के साथ शादी रचा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार अब समरथ की पत्नियों को गांव के किसी भी मांगलिक कार्यों में शामिल होने की अनुमति मिल जाएगी. समरथ भी इस शादी से काफी खुश है और उसका कहना है कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस धूमधाम से मैं अपनी शादी रचा सकूंगा.

Must Read : बाप ने शादी के लिए भेजी कुंडली, बेटी ने Resume मंगवाकर रख लिया नौकरी पर…

Madhya Pradesh Strange : शादी के बारे में पूछताछ करने पर स्थानीय लोगों ने कहा कि हमारे समाज में इस तरह की शादी को मान्यता दी गई है. गांव वालों का कहना है कि समरथ को एक-एक कर तीनों से प्यार हुआ और 15 साल के अंतराल में वह तीनों को ढूकू बनाकर ले आया. ढूकू का अर्थ है शादी के लिए भागकर ले आना. विपरीत परिस्थितियों के कारण उसने शादी नहीं की लेकिन इस दौरान इन तीनों से उसे 6 बच्चे हुए. समरत की तीनों पत्नियों का नाम नान बाई, मेला और सकरी है. सभी छह बच्चे अपने माता-पिता की शादी में शामिल हुए. सबसे बड़े बच्चे की उम्र 10 वर्ष थी और वह अपने माता-पिता की शादी में शामिल होकर काफी खुश नज़र आ रहा था.

Must Read : नॉन वैक्सीनेटेड लोगों पर राज्य की सरकारों ने लगाई पाबंदी, SC ने दिखाया आईना…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer