कंगना ने खोल दिया अपना ये सीक्रेट

Kangana Ranaut

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री कंगना रणौत (Kangana Ranout) का शो लॉकअप (Lock Upp) हर रोज पब्लिसिटी हासिल करता जा रहा है. लॉकअप (Lock Upp) के पहले एपिसोड से लेकर अब तक इसमें कुछ ना कुछ ऐसा विवाद होता रहा है जो चर्चा में रहा है और इसी वजह से इस शो को अब तक भरपूर दर्शक मिले है.लॉकअप (Lock Upp) के शो में हर कॉन्स्टेटर अपनी लाइफ के बारे में कुछ ना कुछ ऐसे राज खोलता रहता है जो उन्होंने अब तक पब्लिकली कभी शेयर नही किया और इसी के कारण कंगना (Kangana Ranout) भी कॉन्स्टेटर को शो के बने रहने देती है. लेकिन जब सीक्रेट शेयर करने की बारी खुद शो की होस्ट कंगना रणौत (Kangana Ranout) की आई तो उन्होंने भी अपनी लाइफ का एक ऐसा सीक्रेट शेयर कर दिया जो सबको हैरान कर रहा है.

Kangana Ranaut
Source : Hindustan Times

क्या है कंगना का लाइफ सीक्रेट

कंगना रणौत (Kangana Ranout) ने भी बाकी कॉन्स्टेटर की तरह की लॉकअप (Lock Upp) में अपनी लाइफ का एक बड़ा सीक्रेट शेयर किया है. कंगना ने अपने बचपन की एक घटना को लॉकअप (Kangana Ranout) में शेयर किया है कि जब वे 9 साल की थी तब उन्होंने अपनी लाइफ में ये बड़ा कदम उठाने की सोच ली थी.लॉकअप (Lock Upp) ने कंगना ने बताया है की जब वे आठ साल की थी तो घर से भाग जाना चाहती थी. क्योकि उनके कजिन इस बात पर सवाल उठाते थे की वे किस से बात करती है और किससे मिलती है. कंगना ने बताया कि उनके कजिन्स को स्कूल में उनका किसी से बात करना और मिलना पसन्द नही था जबकि वे खुद कॉलेज के बाहर खड़े होकर लड़कियों को देखते थे.लेकिन मेरा किसी लड़के से बात करना उन्हें पसन्द नही आता था. इसलिए मैं बचपन मे ही घर से भाग जाना चाहती थी और इसके लिए उन्होंने एक बार तो बैग भी पैक कर लिया था.

Kangana Ranaut
Source : Times of India

Must Read : 13 मई को राजस्थान में जुटेगा कांग्रेस का कुनबा

अंजली अरोड़ा भी खोल चुकी है ये बड़ा राज

अगर लॉकअप (Lock Upp) के कॉन्स्टेटर की बात करे तो अंजली अरोड़ा (Anjali Arora) भी लॉकअप (Lock Upp) में एक बड़ा राज खोल चुकी है. लॉकअप (Lock Upp) में अंजली ने बताया कि वे महज 9 साल की उम्र में सुसाइड करना चाहती थी और इसके लिए उन्होंने कोशिश भी करी थी.अंजली ने लॉकअप पर बताया कि वे उनके भाई के साथ पढा करती थी और एक बार वे क्लास बंक करके पास वाले कैफे में अपने बैचमेट्स के साथ गई थी. यह बात जब उनके भाई को किसी ने बता दी तो उनके भाई ने उन्हें सबके सामने थप्पड़ मार दिया जिसके बाद वे सुसाइड करना चाहती थी.

Must Read : ED ने जैकलीन के घर रिलीज कर दी अपनी फ़िल्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer