गौतम नहीं रहे गंभीर, उत्साहित हो कैमरे के सामने कहे अपशब्द…

Gautam Gambhir Viral

Gautam Gambhir Viral : IPL 2022 अब अपने आधे सफर को पार कर चुका है, इसलिए इसका रोमांच भी अब चरम पर है. IPL के 45वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर लखनऊ ने बाजी मार ली. इसके साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की जंग पर भी लखनऊ ने अपनी दावेदारी ठोक दी है. दोनो टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांच था और आखिरी के कुछ ओवरों में लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख सके और उन्होंने कैमरे के सामने ही अपना आपा खो दिया. उन्होंने कैमरे के सामने ही अपशब्द कह दिया जिसका अब वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Gautam Gambhir Viral : यह पूरा वाक्या तब का है जब आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को जीतने के लिए 22 रनों की जरूरत थी. दिल्ली की ओर से बल्लेबाजी करने के लिए कुलदीप यादव और अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद थे. वही लखनऊ के लिए आखरी ओवर फेंकने मार्कस स्टोइनिस आए. ओवर की पहली गेंद में स्टोइनिस को कुलदीप यादव ने छक्का जड़ दिया. उसके बाद दूसरी गेंद वाइट थी. इस तरह से 1 गेंद में 7 रन आ चुके थे. अगली गेंद पर कुलदीप में फिर से शॉट मारने का प्रयास किया लेकिन असफल होने पर उन्होंने 1 रन पूरा कर लिया. अगले 3 गेंदों में एक भी रन नहीं बना और फिर अक्षर ने छक्का जड़ा लेकिन वह जीत के लिए नाकाफी था.

Gautam Gambhir
Image Source: ToI

Gautam Gambhir Viral : आखरी ओवर के रोमांच का दबाव मेंटल गौतम गंभीर नहीं खेल पाए और उत्साहित होकर अपशब्द कह गए. गौतम गंभीर इतने एग्रेसिव हो गए कि उनके मुंह से गालियां साफ-साफ सुनाई दे रही थी. बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 195 रन बनाए थे. लखनऊ की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान राहुल ने 51 गेंदों में 77 रन की पारी खेली. दिल्ली की ओर से सर्वाधिक शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट झटके. वही दीपक हुड्डा ने भी 34 गेंदों में 52 रन बनाए थे. बड़ा स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 7 विकेट पर 189 रन ही बना सकी.

Must Read : नॉन वैक्सीनेटेड लोगों पर राज्य की सरकारों ने लगाई पाबंदी, SC ने दिखाया आईना…

Gautam Gambhir Viral : बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब गौतम गंभीर ने अपना आपा खोया हो. जब क्रिकेट खेलते थे तब भी कई बार विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ उनकी बहस बाजी हो चुकी है. इसके पहले भी कैमरे पर उन्होंने कई बार अपना गुस्सा जाहिर किया है. लेकिन अब वहां पता और खिलाड़ी नहीं बल्कि बतौर मेंटर टीम के साथ जुड़े हुए हैं. ऐसे में उनके इस व्यवहार की खूब आलोचना हो रही है. लोग गौतम गंभीर के स्वभाव को पूरी तरह से अनुचित ठहरा रहे हैं और उनका कहना है कि एक मेंटर के तौर पर गंभीर का इतना रूड एटीट्यूड सही नहीं ठहराया जा सकता.

Must Read :बाप ने शादी के लिए भेजी कुंडली, बेटी ने Resume मंगवाकर रख लिया नौकरी पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer