बाप ने शादी के लिए भेजी कुंडली, बेटी ने Resume मंगवाकर रख लिया नौकरी पर…

Social Media Viral

Social Media Viral : आज के समय में जिंदगी काफी हाईटेक हो चली है और लोग सब कुछ इंटरनेट पर ही तलाशते हैं. लोग अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर सेक्सुअल और वर्क रिलेटेड काम भी इंटरनेट पर भी पूरा करते हैं. यही कारण है कि इन दिनों लोग शादी करने के लिए भी ऑनलाइन मैट्रिमोनी साइट्स पर चले जाते हैं. लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं ये अपने आप में अलग तरह का मामला है. मामले के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक बाप बेटी के बीच की बातचीत सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. इस पोस्ट पर कुछ लोग हंसने वाली इमोजी सेंड कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इससे खफा नजर आ रहे हैं.

Social Media Viral : दरअसल, यह पूरा मामला फिनटेक की संस्थापक बेटी की शादी से जुड़ा है. बेंगलुरु में स्थित सॉल्ट की सह संस्थापक उदिता पॉल को उनके विवाह के लिए एक रिश्ता भेजा था. लेकिन उदिता ने जो युवक के साथ किया वो अपने आप में अजीब है. उदिता ने पारंपरिक तरीके से बात किए बिना लड़के से कंपनी के एमडी के तौर पर बात की और उसी का बायोडाटा मंगा लिया. जड़ तो तब हो गई जब उदिता ने उसे जॉब ऑफर किया और युवक ने जॉब के लिए ओके कर दिया. उदिता ने अपने होने वाले संभावित दूल्हे के साथ प्रयोग किया और उसके बाद अपने पिता के साथ भी बातचीत का एक पोस्ट ट्विटर पर पोस्ट कर दिया.


Social Media Viral : उदिता पाल द्वारा ट्वीट किए गए चैट में उसके पिता पूछ रहे हैं कि क्या हम बात कर सकते हैं ?? जवाब नहीं आने पर उदिता के पिता कहते हैं कि यह अर्जेंट है और तुम्हें पता है कि तुमने क्या किया है?? इस पर भी उदिता कोई जवाब नहीं देती. इसके बाद सीता के पिता कहते हैं कि आप किसी को मैट्रिमोनी साइट से जॉब के लिए हायर नहीं कर सकती. पिता कहते हैं कि मैं लड़के के पिता को क्या जवाब दूंगा. जवाब नहीं आने पर उदिता के पिता कहते हैं कि मैंने देखा कि तुमने इंटरव्यू के लिए लिंक भेजा था. इस पर जवाब देते हुए उदिता hehehe का रिप्लाई देती हैं. वायरल होते इस पोस्ट में बस इतना ही है लेकिन यह अपने आप में बहुत कुछ है.

Must Read : नॉन वैक्सीनेटेड लोगों पर राज्य की सरकारों ने लगाई पाबंदी, SC ने दिखाया आईना…

Social Media Viral : अब इस पोस्ट पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि उदिता ने जो किया वो गलत है. क्योंकि किसी को भी नीचा दिखाना सही नहीं है. लोगों का कहना है कि यदि उसे शादी नहीं करनी थी तो वह सीधे तौर पर अपने पिता को बता सकती थी. लेकिन नौकरी की पेशकश कर उदिता ने ये दिखाने की कोशिश कि है कि वो लड़के से काफी ज्यादा सक्षम है, जो कि गलत है. वही कुछ लोग इसे मजाक के तौर पर ले रहे हैं. उनका कहना है कि अगर यह सबकुछ मजाक के लिए किया गया है तो फिर ठीक है, क्यों इसमें गलत ही क्या है. लड़के को जॉब की जरूरत रही होगी और ऑफर मिलने के बाद उसने हां कर दी.

Must Read : Palak Tiwari ने दुपट्टा कंधे से सरका कर दिखाई स्ट्रैप, हो गयी वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer