The Kashmir Files : देशभर में चर्चिय फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के बाद अब अगली फाइल्स की सच्चाई को खोलने की तैयारी में जुट गए है. और इस फाइल्स को लेकर उन्होंने ऐलान भी कर दिया है की अपनी अगली फाइल्स में वे क्या सच्चाई लेकर आने वाले है.कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर फ़िल्म बनाकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अब यही नही रुकने वाले है. कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की सफलता के बाद उनके हौसले इतने बुलंद है कि अब अगली फाइल्स की तैयारी पर जुट गए है.
दिल्ली की फाइल्स खोल रहे है अग्निहोत्री
बीते पखवाड़े कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने एक न्यूज चैनल पर दिए इंटरवयू में कहा था कि अब वे अगली फाइल्स दिल्ली (The Delhi Files) पर लेकर आने वाले है जो 1984 और 2020 के दंगों की सच्चाई को दिखाएंगी. इस ऐलान के बाद विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) तुरंत की अपनी अगली फाइल्स के मिशन पर जुट गए थे और अब खबर आई है कि विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है.
क्या है दिल्ली फाइल्स में
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने खुद बताया कि उनकी अगली फाइल्स दिल्ली फाइल्स (The Delhi Files) 1984 के सिख दंगो सहित 2020 के दंगों पर आधारित होगी साथ ही दिल्ली फाइल्स (The Delhi Files) में दिल्ली से जुड़ी घटनाओं की कहानियां भी दिखाई जाएगी.इसके अलावा यह फ़िल्म तमिलनाडु की सच्चाई को भी दिखाएगी और बताएगी की कितने साल तक दिल्ली ने देश को नष्ट किया है.अग्निहोत्री ने आगे बताया की दिल्ली पर मुगलो से लेकर अंग्रेज और आधुनिक समय तक जिसने भी शासन किया उसने सबकुछ नष्ट कर दिया. अग्निहोत्री ने कहा कि लंबे समय तक हिन्दू सभ्यता को अनदेखा किया गया और फिल्मों में भी हिंदुओ को कमजोर दिखाया गया है.
Must Read : प्रशांत किशोर ने कर दिया ये धमाका
हालांकि अभी विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने यह तो नही बताया है कि वह कब तक दिल्ली फाइल्स (The Delhi Files) को दर्शकों के बीच लेकर आएंगे लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कश्मीर फाइल्स के बाद एक और फाइल्स विवेक अग्निहोत्री जल्दी ही दर्शकों के लिए लेकर आएंगे.
Must Read : जर्मनी में गूंजा वंदे मातरम