जनहित में जारी, अब आ रही है फिर से पंचायत देखने की बारी…

Panchayat 2 Trailer : अभी प्राइम वीडियो (Amazon Prime) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर एक पोस्ट करी है जिसके बाद प्राइम वीडियो (Amazon Prime) के दर्शकों में उत्साह है. प्राइम वीडियो (Amazon Prime) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट में एक फ़ोटो डालते हुए कैप्शन में लिखा कि “जनहित में जारी,अब आ ही है पंचायत देखने की बारी” पोस्ट होने के कुछ ही मिनट बाद इस पोस्ट पर यूजर्स के मजेदार कमेंट देखने को मिले.

फुलेरा के लोग फिर करेंगे पंचायत

Panchayat 2 Trailer : दीपक कुमार (Deepak Kumar) द्वारा निर्देशित वेब सीरीज पंचायत (Panchayat) का पहला सीजन अप्रैल 2020 में रिलीज हुआ था और सुपर हिट रहा. उसके बाद इसके दूसरे सीजन की लगातार मांग होती रही क्योकि इस ड्रामा सीरीज ने दर्शकों को खूब लोटपोट किया. पंचायत (Panchayat) के दूसरे सीजन के आने का जैसे ही दर्शकों को पता चला उसके बाद से ही सबमे इसके रिलीज डेट के अनाउंस को लेकर बेचैनी थी लेकिन आज वह बेचैनी भी खत्म हो गई है और प्राइम वीडियो (Prime Video) ने पंचायत (Panchayat) के दूसरे सीजन की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.

Must Read : Madhya Pradesh Strange : 15 सालों तक लिव इन में रहने के बाद , एक साथ 3 प्रेमिकाओं से शादी…

इस दिन होगी पंचायत 2 रिलीज

Panchayat 2 Trailer : प्राइम वीडियो (Amazon Prime) ने आज इंस्टाग्राम (Instagram) पर पंचायत 2 (Panchayat 2) का पोस्टर डालते हुए इसकी रिलीज डेट का अनाउंस कर दिया. अब दर्शकों के लिए यह वेबसीरिज 20 मई से अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर उपलब्ध रहेगी. पोस्टर देखकर लगता है कि इस सीरीज के मुख्य पात्र यानी कि ग्राम पंचायत फुलेरा के सचिव जितेन्द्र कुमार (Jitendra Kumar) नए अवतार में नजर आने वाले है.पंचायत 2 (Pqnchayat 2) की रिलीज डेट को सुनकर फैन्स खुश हो गए है और अब यह सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड होने लगा है. दर्शकों को उम्मीद है कि पंचायत (Panchayat) का दूसरा सीजन पहले सीजन के मुकाबले भी अधिक मजेदार होने वाला है.

Must Read : बाप ने शादी के लिए भेजी कुंडली, बेटी ने Resume मंगवाकर रख लिया नौकरी पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer