Ashok Gehlot : राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) चाय के बहुत बड़े शौकीन है और यह बात वे अक्सर अपने व्यस्त राजनीतिक जीवन मे काफी बार साबित कर चुके है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का जब मन होता है वे अक्सर जयपुर की बड़ी चौपट पर साहू जी के यहां चाय पीने पहुंच जाते है तो कभी चाय की चुस्की लेने मुख्यमंत्री जयपुर के सी स्कीम स्थित गुलाब जी चाय वाले के यहां भी देखे जाते है.
जोधपुर से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातार जयपुर रहे है और जोधपुर उनका आना जाना कम हो गया. जब जगह बदली तो चाय का स्वाद भी बदल गया लेकिन जोधपुर में रहने के दौरान उन्हें किसकी चाय पीना पसन्द है यह राज खुद मुख्यमंत्री ने कल खोल कर रख दिया.दरअसल कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से एक फोटो पोस्ट की जिसके बाद लोगो को पता चल पाया कि जयपुर में साहू जी और गुलाब जी की चाय के अलावा मुख्यमंत्री को जोधपुर के किशनलाल रांकावत की चाय बहुत पसंद है और कल जोधपुर के किशन लाल चाय वाले उनके घर मेहमान भी थे.
बताया जा रहा है की जो किशनलाल जी कल मुख्यमंत्री के मेहमान थे उनकी जोधपुर में चाय की फेमस दुकान है और अपने संघर्ष के दिनों में अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) उनकी थड़ी पर बैठकर चाय की चुस्कियां लिया करते थे. इस दौरान किशनलाल रांकावत की चाय की थड़ी और उनकी चाय से मुख्यमंत्री का एक भावनात्मक जुड़ाव हो गया जिसे वे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद भी नही भूल पाए.
Must Read : दुनिया को हिलाने वाले हिटलर के अंतिम दिन में…
जब जयपुर में रहने के दौरान मुख्यमंत्री को जोधपुर के किशनलाल रांकावत की चाय की याद आई तो उन्होंने किशनलाल को अपने घर मुख्यमंत्री निवास बुला लिया और उनकी मेहमाननवाजी करी.अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि “शाम को निवास पर पवन पुत्र चाय एवम नमकीन चांदपोल जोधपुर के संचालक किशनलाल रांकावत और उनके पुत्र रविन्द्र रांकावत से स्नेहपूर्ण मुलाकात की” जोधपुर के चांदपोल स्थित किशनलाल रांकावत की पवनपुत्र चाय एवम नमकीन के नाम से चाय की दुकान है जहां मुख्यमंत्री जोधपुर रहने के दौरान बैठकर चाय की चुस्कियां किया करते थे.
Must Read : मिथुन दा की ताबियत खराब बेटे ने बताया क्या हुआ पापा को