एक्टिंग के अलावा भी इस काम से यश ने जीता फैन्स का दिल

Yash

केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2) के सुपर स्टार यश (Yash) की एक्टिंग को पूरे देश से तारीफें मिल रही है. हर कोई आज उनकी जबरदस्त एक्टिंग का कायल है. यश की बेहतरीन एक्टिंग के भरोषे केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2) ने अब हजार करोड़ का आंकड़ा पार करके सनसनी मचा दी है और बताया जा रहा है कि जल्दी ही ये फ़िल्म राजमौली की RRR का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर देगी.

Yash
Source : IMDb

लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा भी यश (Yash) ने एक ऐसा काम कर दिया है जिसके बाद फैन्स लगातार उनकी तारीफ कर रहे है. दरअसल यश (Yash) को एक पान मसाला कम्पनी से ऐसा का करोड़ो रूपये का ऑफर मिला जिसे यश (Yash) ने ठुकरा दिया है क्योंकि यश (Yash) को अपने फैन्स की सेहत की बहुत चिंता है और वे नही चाहते कि उनकी वजह से किसी फैन्स को ये बुरी आदत लगे. इसलिए यश (Yash) ने करोड़ो रूपये के इस ऑफर को ठुकराकर फैन्स का एक बार फिर दिल जीत लिया है जिसके बाद हर कोई उनकी तारीफें करते नही थक रहा है.

Yash
Source : TV 9

बॉलीवुड स्टार्स पर फूट चुका है फैन्स का गुस्सा

कन्नड़ स्टार यश (Yash) के पान मसाला कम्पनी के इस ऑफर को ठुकराने के बाद एक बार फिर बॉलीवुड (Bollywood) के उन सेलिब्रिटी पर भी बात होने लगी है जो पान मसाला का ऐड कर चुके है. दरअसल पान मसाला का ऐड करने को लेकर बिग बी अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) भी फैन्स द्वारा बुरी तरह ट्रोल हो चुके है जिसके बाद उन्हें पान मसाला कंपनी से कॉन्ट्रेक्ट खत्म करना पड़ा. इसके अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से भी फैन्स पान मसाला का ऐड करने को लेकर माफी मंगवा चुके है साथ ही अजय देगवन (Ajay Devgan) को भी मसाला कम्पनी का ऐड करने के लिए निशाने पर लिया जा चुका है.लेकिन कन्नड़ स्टार द्वारा करोड़ो का ऑफर ठुकरा दिए जाने के बाद फैन्स उनकी तारीफ कर रहे है.

Must Read : आलिया की पड़ोसन बनेंगी अथिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer