वो सबके प्रधानमंत्री फिर हमारे जज्बातों की कद्र क्यो नही,डरा हुआ है आज का मुसलमान

Umar Abdulla

जम्मू कश्मीर के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबुल्ला (Umar Abdulla)आज लंबे अरसे बाद मीडिया से मुखातिब हुए और रमजान (Ramzan) में बिजली कटौती सहित अनेक मामलों पर अपनी राय रखी. अब्दुल्ला (Umar Abdulla) ने आज मीडिया पे बोलते हुए कहा कि आज का मुसलमान इस सरकार में डरा हुआ है.

Umar Abdulla
Source : Dainik Bhaskar

ऐसा पहली बार हुआ है

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उमर अब्दुल्ला (Umar Abdulla) ने कहा कि रमजान (Ramzan) के महीने में ऐसा पहली बार हो रहा है कि इतने बड़े स्तर पर बिजली कटौती की जा रही है. आगे बोलते हुए अबुल्ला (Umar Abdulla) ने कहा कि या तो ये लापरवाही से किया जा रहा है या फिर जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है.पूरे दिन बिजली रहती है लेकिन सहरी और इफ्तारी के वक्त अचानक बिजली गुल हो जाती है.

Umar Abdulla
Source : News 18

बुलडोजर पर बोले अब्दुल्ला

रमजान (Ramzam) में बिजली कटौती के मुद्दे के साथ ही देश मे जगह जगह बुलडोजर चला कर हटाये जा रहे अतिक्रमण पर भी अब्दुल्ला (Umar Abdulla) ने अपने विचार रखे. अब्दुल्ला ने कहा कि जहांगीरपुरी में हिन्दू मुसलमान के दंगे हुए लेकिन अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही सिर्फ जहांगीरपुरी में ही हुई क्योकि की देश मे मुसलमानों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है.मस्जिदों के पास से जुलूस निकलता है तो नारे लगाए जाते है कि इस देश मे रहना है तो जय श्री राम कहना होगा.

Must Read : रंग में आया विराट का बल्ला
अब्दुल्ला ने आगे बोलते हुए कहा कि कश्मीर में हम बहुसंख्यक है तो माहौल ठीक है लेकिन कश्मीर के बाहर मुसलमानों को लगातार दबाया जा रहा है इसलिए देश मे मुसलमान डरा हुआ है.जबकि हमने राम मंदिर बनने की इजाजत राजी खुशी दे दी थी कोई हो हल्ला नही किया.जब पत्रकार ने अब्दुल्ला से पाकिस्तान पर सवाल किया तो अब्दुल्ला ने कहा कि पड़ोसी मुल्क मेरा दोस्त नही है मैं केवल अपने मुल्क की बात कर रहा हूँ.क्योकि मुझे दिक्कत अपने देश के लोगो से हो रही है.

Must Read : ब्रिटेन की संसद तक पहुंचा बुलडोजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer