ED ने जैकलीन के घर रिलीज कर दी अपनी फ़िल्म

jacqueline fernandez

बॉलीवुड (Bollywood) अभीनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की अदाओं का हर कोई कायल है. अभी वे अपनी आने वाली फिल्म रामसेतु (Ram Setu) को लेकर बिजी है. लेकिन आज जैकलीन (Jacqueline Fernandez) एक्टिंग नही बल्कि दूसरे कारण से चर्चित है. दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के घर छापा डाला है जिसमे उनकी करोड़ो की संपत्ति जब्त कर ली है.

jacqueline fernandez
Source : Times of India

गौरतलब है कि एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इसी साल के जनवरी के महीने में तब चर्चा में आई थी जब एक ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के साथ उनकी रोमांटिक तश्वीर वायरल हुई थी. इस फोटो के जैकलीन (Jacqueline Fernandez) के गले पर लव बाईट दिखाई दे रहा था और सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) उन्हें किस करते हुए नजर आ रहे थे. बताया गया था कि सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के साथ जैकलीन (Jacqueline Fernandez) रिलेशनशिप में थी और सुकेश ((Sukesh Chandrashekhar) ने उन्हें करोड़ो रूपये के गिफ्ट दिए थे बस वही गिफ्ट उनके लिए अब गले की हड्डी बन गए है जिसके बाद आज ED ने उन पर कार्यवाही की है.

Must Read : वो सबके प्रधानमंत्री फिर हमारे जज्बातों की कद्र क्यो नही,डरा हुआ है आज का मुसलमान

जैकलीन (Jacqueline Fernandez) को करोड़ो की गिफ्ट देने वाले ठग सुकेश चन्द्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) पर 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है जिसकी जांच ED कर रही है. जब ED को पता चला कि सुकेश चंदशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को करोड़ो के गिफ्ट दिए है तो यह जैकलीन के लिए अब बड़ी मुसीबत बन गया है.और इसी सिलसिले में आज ED की टीम जैकलीन के घर पहुंची है जिसके बाद ED ने करीब सात करोड़ की संपत्ति को जब्त करके उन्हें अपने कब्जे में ले लिया है.बताया जा रहा है कि इन महंगे गिफ्ट में पोर्शियन कार सहित एक डायमंड रिंग भी है जिस पर J और S लिखा है.

रंग में आया विराट का बल्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer