ब्रिटेन की संसद तक पहुंचा बुलडोजर

boris johnson

भारत की राजनीति में इन दिनों बुलडोजर (Bulldozer) को लेकर हर जगह चर्चा आम है. उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव हो या फिर दूसरे राज्यों में अतिक्रम हटवाने को लेकर सरकार का बुलडोजर (Bulldozer) इतेमाल किया जाना हो. लेकिन दिल्ली के जहांगीरपुरी में जिस तरह से कई मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चला है उसकी चर्चा अब ब्रिटेन में भी होने लगी है.

बोरिस जॉनसन भी बुलडोजर पर सवार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देशभर में बुलडोजर (Bulldozer) बाबा का नाम मिलने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की भी बुलडोजर पर एक तश्वीर वायरल हुई जिस पर लोगो ने तरह तरह के कमेंट किया. लेकिन अब उन्ही के देश की एक सांसद ने बोरिस जॉनसन को बुलडोजर के सवाल पर बुरी तरह घेरा है.

boris johnson
Source : News 18

गौरतलब है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन बीते दिनों भारत यात्रा पर आए थे जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ने उनकी अगुवानी करी थी. इस दौरान गुजरात के बड़ोदरा में बोरिस जॉनसन एक बुलडोजर निर्माता कंपनी की फैक्ट्री में गए जहां उनकी बुलडोजर के साथ एक फोटो हर जगह वायरल हुई.

Must Read : ट्रोलर्स ने कर दी अक्षय कुमार की फिर से खिंचाई

बोरिस जॉनसन की इस फोटो को मुद्दा बनाते हुए ब्रिटेन संसद की लेबर पार्टी की सांसद नादिया व्हिटोम ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में कई घरों और दुकानों को बुलडोजर से गिराने के तुरंत बाद बोरिस जॉनसन के गुजरात के बड़ोदरा में जेसीबी कंपनी के कारखाने में हुए दौरे पर सवाल उठाए.लेबर पार्टी की महिला सांसद ने कहा कि हम जानते है कि प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान वे एक जेसीबी कारखाने में खुदाई करने वाली मशीन पर चढ़े हुए है.इसके ठीक कुछ ही दिन पहले भाजपा शासन वाले दिल्ली नगर निकाय ने दिल्ली में मुस्लिम दुकानों,घरों और मस्जिद के गेट को बुल्डोज करने के लिए जेसीबी के बुलडोजर का इस्तेमाल किया था.

Must Read : एक्टिंग के अलावा भी इस काम से यश ने जीता फैन्स का दिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer