आलिया भट्ट(Alia Bhatt) हालही में शादी करके अपने नए घर वास्तु में सेटल हो गई है. आलिया (Alia Bhatt) को अभी उनकी सास नीतू कपूर का खूब दुलार मिल रहा है लेकिन कहते है ना कि गपशप करने के लिए एक अच्छा पड़ोसी तो होना ही चाहिए. अब खबर आ रही है कि आलिया भट्ट को गपशप करने के लिए जल्द ही नया पड़ोसी (Neighbor) मिलने वाला है.
बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athia Shetty) क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) को लंबे टाइम से डेट कर रही है. वैसे तो क्रिकेट और बॉलीवुड (Bollywood) की केमिस्ट्री कोई नई बात नही है लेकिन बताया जा रहा है कि विराट (Virat Kohli) और अनुष्का (Anushka Sharma) की तरह यह कपल भी इस रिलेशनशिप को शादी के मुकाम तक ले जाने वाला है. बीच मे ऐसी खबर भी आई थी कि इस साल के लास्ट तक ये खूबसूरत कपल शादी कर सकता है लेकिन फिलहाल इस साल के लिए दोनों ने शादी करने का फैसला टाल दिया है लेकिन जल्दी ही केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athia Shetty) एक साथ एक घर मे रहने वाले है और बताया जा रहा है कि उनका ये घर आलिया रणबीर के घर वास्तु के पास ही होगा. ऐसे में आलिया भट को भी जल्दी ही अच्छे पड़ोसी मिल जाएंगे.
सुनील शेट्टी को पसन्द है राहुल
बॉलीवुड (Bollywood) स्टार और अथिया के पापा सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) भी अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड केएल राहुल (KL Rahul) को काफी पसंद करते है और जब राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल (IPL) में शतकीय पारी खेली यही तो सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने ट्विटर पर राहुल (KL Rahul)की जमकर तारीफ की थी.
Must Read : कैसा है ये याराना, दोस्ती के लिए दी कुर्बानी
अथिया राहुल के लिए करती है ये काम
अथिया और राहुल एक दूसरे के साथ लंबा वक्त बिताने के बाद अब सीरियस रिलेशनशिप में आ चुके है और राहुल के करियर के लिये अथिया अक्सर उन्हें सपोर्ट करती दिखती है. अभी राहुल लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSJ)की तरफ से खेल रहे है और उनकी कप्तानी के लखनऊ की टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. केएल राहुल (KL Rahul) भी इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है. राहुल को सपोर्ट करने के लिए अथिया अक्सर स्टेडियम में देखी जाती है और राहुल का हौसला बढ़ाती है.अभी कुछ दिन पहले राहुल के जन्मदिन पर अथिया ने इंस्टाग्राम पर राहुल के साथ फोटो डालकर उन्हें स्पेशल अंदाज में विश किया था. अब फैन्स को इंतजार है कि जल्दी ही ये ख़ूबसूरत कपल अगले साल तक शादी के बंधन में बंध जाए.
Must Read : जरूरी नहीं वो प्यार हो, Just Friends भी हो सकता है….