ट्रोलर्स ने कर दी अक्षय कुमार की फिर से खिंचाई

Akshay

बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर है और चर्चा में बने हुए है. अब अक्षय (Akshay Kumar) कुछ भी करे ट्रोलर्स उन्हें निशाने पर ले ही लेते है. ट्रोलर्स की इस ट्रोलिंग पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार तो इतनी बुरी तरह निशाने पर आए की उन्हें सबके सामने माफी भी मांगनी पड़ गई और अब एक बार फिर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए है.

ट्रोलर्स अक्षय को लगा चुके है करोड़ो का चूना

दरअसल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) द्वारा एक पान मसाला ब्रांड का ऐड किये जाने के कारण उनके फैन्स नाराज हो गए और उन्होंने इसके लिए अक्षय (Akshay Kumar) को ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को अपनी गलती का एहसाह हो गया और उन्होंने फैन्स से माफी मांगते हुए पान मसाला कंपनी से कॉन्ट्रेक्ट छोड़ने की बात कही. इस तरह ट्रोलर्स ने ट्रोल करके अक्षय को करोड़ो का चूना लगा दिया.

Akshay
Source : Firstpost

अब क्या चाहते है ट्रोलर्स

पान मसाला के ऐड वाले मामले में अक्षय के माफी मांग लेने के बाद भी ट्रोलर्स ने उनका पीछा नही छोड़ा और अब एक बार फिर से उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को निशाने पर ले लिया है.फैन्स ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म के पोस्टर पर ट्विटर पर बवाल कर दिया है और अक्षय से पूंछा है कि इसमें लॉजिक क्या है.

Akshay

Must Read : एक्टिंग के अलावा भी इस काम से यश ने जीता फैन्स का दिल

क्या है पोस्टर में

दरअसल अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म रामसेतु (Ram Setu) का एक पोस्टर ट्विट किया जिसमें वे हाथ मे मशाल लिए दिख रहे है. अक्षय के इस पोस्टर पर फैन्स ने शख्त आपत्ति जता दी है और उनसे तरह-तरह के सवाल पूंछ लिए है.क्योकि इस पोस्टर में अक्षय के बगल में ही जैकलीन फर्नांडिस भी खड़ी है और जैकलीन के हाथ मे बैटरी वाली टार्च है. जिसके बाद फैन्स ने कहा है कि जब जैकलीन के पास बैटरी वाली टॉर्च है तो फिर मशाल की क्या जरूरत है.

Must Read : आलिया की पड़ोसन बनेंगी अथिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer