Relaince UAE Ambani : मुकेश अंबानी देश के सबसे बड़ी बिजनस मैन हैं और हमेशा दूसरे देशों के साथ भी व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर नजर आते हैं. ऐसे में अब एक बार फिर से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अबू धाबी केमिकल्स डेरिवेटिव्स कंपनी आरएससी लिमिटेड (TA’ZIZ) के साथ EDC और PVC परियोजना के लिए औपचारिक शेयरधारक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं बताया गया है कि यह समझौता 2 अरब डॉलर कीमत का है. संयुक्त उपक्रम TA’ZIZ औद्योगिक रसायन क्षेत्र, रुवाइस में लगाया जाएगा. ताज़ीज़ TA’ZIZ और PVC संयुक्त उद्यम क्लोर-अल्कली, एथिलीन डाइक्लोराइड (EDC) और पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) के उत्पादन सुविधा का निर्माण करने के साथ उनका संचालन भी करेगा.
Reliance Industries, controlled by billionaire Mukesh Ambani, said it formed a wholly owned subsidiary in UAE for trading in oil, petroleum and petrochemical products as well as agricultural commodities https://t.co/TBxrS5b4Eb
— Bloomberg (@business) October 2, 2021
Relaince UAE Ambani : बता दें कि ये संयुक्त अरब अमीरात में पहली बार इस तरह के केमिकल्स का उत्पादन किया जाएगा. इसका सबसे बड़ा फायदा वहां रहने वाले लोगों को मिलेगा क्योंकि इससे स्थानीय निर्माताओं के लिए राजस्व के नए रास्ते खुलेंगे. रिलायंस के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एडीएनओसी मुख्यालय की यात्रा के दौरान औपचारिक शेयरधारक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे. अंबानी ने यूएई के उद्योग और उन्नत प्रौद्योगिकी मंत्री और एडीएनओसी के प्रबंध निदेशक और समूह के सीईओ महामहिम डॉ. सुल्तान अल जाबेर से मुलाकात की और हाइड्रोकार्बन वैल्यू चेन, न्यू एनर्जी और डीकार्बोनाइजेशन में साझेदारी और विकास के अवसरों पर चर्चा की.
وقام مدراء تنفيذيون من “ريلاينس” و”تعزيز” بتوقيع اتفاقية الشراكة الرسمية للمشروع المشترك “تعزيز إي دي سي آند بي في سي”، الذي تبلغ قيمته 2 مليار دولار أمريكي، والذي سيسهم في إنتاج مواد كيميائية لأول مرة في دولة الإمارات وفتح فرص جديدة للمصنعين ضمن استراتيجية #اصنع_في_الإمارات . pic.twitter.com/ROeC2XdEbt
— ADNOC Group (@AdnocGroup) April 26, 2022
Relaince UAE Ambani : मुकेश अंबानी ने मुलाकातों के बाद कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और TA’ZIZ के संयुक्त उद्यम की तेज प्रगति देख कर मैं बहुत प्रसन्न हूं. यह संयुक्त उद्यम भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मजबूत संबंधों का गवाह है. अनुमान है कि TA’ZIZ परिसर भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मुक्त व्यापार समझौते से लाभान्वित होगा, जिस पर इस वर्ष फरवरी में हस्ताक्षर किए गए थे. इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. डॉ. अल जाबेर ने कहा कि रिलायंस एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है और TA’ZIZ में हमारा सहयोग संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच गहरे और मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत बनाएगा.
سررنا بزيارة رئيس مجلس الإدارة والعضو المنتدب لشركة “ريلاينس للصناعات المحدودة” موكيش أمباني لمقر أدنوك الرئيسي في خطوة تعزز الشراكة في كل من قطاعي الصناعة والطاقة.
للمزيد: https://t.co/JA0TWgY5zw pic.twitter.com/RBJDZKBh7L
— ADNOC Group (@AdnocGroup) April 26, 2022
Must Read : कन्नड़ नेताओं ने सिंघम को घेरा कहा- हिंदी ना कभी राष्ट्रीय भाषा थी और ना ही होगी…
Relaince UAE Ambani : डॉ. अल जाबेर ने इस साझेदारी पर खुशी जताते हुए कहा कि यह औद्योगिक और ऊर्जा सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. मुकेश अंबानी ने अक्षय ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन में सहयोग के संभावित अवसरों का पता लगाने के लिए मसदर के सीईओ मोहम्मद जमील अल रामही से भी मुलाकात की. न्यू एनर्जी, संयुक्त अरब अमीरात और भारत, दोनो की प्राथमिकताओं में शामिल है. मुकेश अंबानी भी इस साझेदारी को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं उन्होंने इसके पहले भी इसके बारे में जिक्र किया था. उस समय उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में ये दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों को सुदृद्ध करने का काम करेगा.
Must Read : T20 world cup के पहले IPL ने दिखाई इन सुरमाओं की औकात…