कन्नड़ नेताओं ने सिंघम को घेरा कहा- हिंदी ना कभी राष्ट्रीय भाषा थी और ना ही होगी…

Politics On Hindi : बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अजय देवगन और सुदीप के बीच भाषा को लेकर कल बहस हो गई थी. दोनों ने एक दूसरे को ट्वीट कर नीचा दिखाने की कोशिश की थी जिसके बाद यह विवाद आपसी तालमेल से सुलझा लिया गया था. दोनों को लगा था कि यह विवाद यही पर खत्म हो गया लेकिन अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अजय देवगन के भाषा वाले बयान को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा ना कभी थी और ना ही कभी होगी. यहां बता दें कि इन दोनों दिग्गज कलाकारों के बीच कल हिंदी भाषा को लेकर बहस हुई थी. जिसके बाद पर राजनीति शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे एक कन्नड़ होने पर गर्व है. उन्होंने कहा कि भारत की भाषा की विविधता की सराहना की जानी चाहिए और यह हर भारतीय की जिम्मेदारी है क्योंकि हर भाषा का अपना एक समृद्ध इतिहास है जिस पर लोगों को गर्व होता है.

Politics On Hindi : दोनों कलाकारों के बीच शुरू हुई इस भाषा की बहस पर और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिव कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत में कुल 19500 भाषाएं बोली जाती हैं. हर इलाके में लोगों का अपनी भाषा के लिए प्यार होता है और वे इसके लिए गौरव महसूस करते हैं. डीके शिवकुमार ने तो यहां तक कह दिया कि जब देश आजाद हुआ था तो कांग्रेस में भाषा के आधार पर राज्यों का निर्माण किया था ताकि कोई किसी की भाषा पर हावी ना हो. उन्होंने कहा कि हमेशा से हमने अनेकता में एकता ढूंढा है. इसी तरह कर्नाटक के एक और पूर्व सीएम एचडी कुमार स्वामी ने कहां की अभिनेता सुदीप के बयान में कुछ भी गलत नहीं था.

Politics On Hindi : एचडी कुमार स्वामी ने तो दोनों नेताओं से कदम बढ़कर अजय देवगन के व्यवहार को उग्र बता दिया. उन्होंने लिखा कि अभिनेता सुदीप ने जो बात कही है वह बिल्कुल सही है कि हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा नहीं है. उन्होंने कहा कि सुदीप के बयान में गलती की कोई संभावना नहीं है बल्कि अभिनेता अजय देवगन का स्वभाव उग्र है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अजय देवगन का यह ट्वीट उनके व्यवहार को भी दर्शाता है. कुमार स्वामी ने कहा कि देश की एक बड़ी आबादी अगर हिंदू बोलती है तो वह इसे राष्ट्रभाषा नहीं बन जाती. उन्होंने कहा कि देश में कुल 36 राज्य हैं और 9 से भी कम राजू में हिंदी प्राथमिक भाषा के रूप में बोली जाती है. ऐसे में तो यह दूसरी या फिर दूसरी भाषा भी नहीं है ऐसे में अजय देवगन के साथ में कितनी सच्चाई है.

Must Read : T20 world cup के पहले IPL ने दिखाई इन सुरमाओं की औकात…

Politics On Hindi : यह सारा विवाद कल शुरू हुआ था जब सुदीप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है. उनके इस विवाद ने काफी तूल पकड़ा था जिसका मुंह तोड़ जवाब देते हुए बॉलीवुड के अभिनेता अजय देवगन ने इसपर रिएक्ट किया था. अजय देवगन ने एक ट्वीट करते हुए मुंह तोड़ जवाब दिया और कहा कि किच्चा भाई आपके अनुसार हिंदी आपकी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृ भाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं. इसके आगे अजय देवगन लिखते हैं कि हिंदी हमारी मातृ भाषा और राष्ट्रभाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन. इसके बाद दोनों कलाकारों के बीच एक के बाद एक कई टवीट हुए थे और दोनों ने एक दूसरे को अपना दोस्त बनाकर मामला खत्म कर दिया था.

Must Read : टाइट फिटिंग में श्वेता ने डाली तस्वीर तो फैंस बोले-पलक से ज्यादा खूबसूरत हो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer