Maharashtra Loudspeaker Controversy : पिछले कुछ दिनों में एक बार फिर से देशभर में लाउडस्पीकर पर राजनीति गरमाई हुई है. यह सारा विवाद उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ था जो अब महाराष्ट्र तक पहुंच गया है. लाउडस्पीकर मामले पर शिवसेना बैकफुट पर नजर आ रही है और दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना लगातार हमलावर है. मनसे प्रमुख और सीएम उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे ने एक बार फिर से महाराष्ट्र सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में सीएम योगी द्वारा की गई कार्रवाई की बधाई दी है और ट्वीट कर कहा कि धार्मिक स्थलों खासकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए मैं धन्यवाद और बधाई देता हूं. आगे राज ठाकरे लिखते हैं कि दुर्भाग्य है कि महाराष्ट्र में योगी नहीं भोगी है.
#Azaan #Loudspeakers pic.twitter.com/Z6sCSPwJdK
— Raj Thackeray (@RajThackeray) April 28, 2022
Maharashtra Loudspeaker Controversy : लाउडस्पीकर विवाद शुरू होने के बाद से राज ठाकरे काफी सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने सीएम योगी के आदेश पर उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर पर हुई कार्रवाई का खुलकर समर्थन किया है. बता दूं कि अब तक उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों से 6031 अनाधिकृत लाउडस्पीकर को जप्त कर लिया गया है. इसके साथ ही राज्य के 29674 स्थानों पर लाउड स्पीकर की आवाज को नियंत्रित करने की दिशा में कदम उठाए गए हैं. जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने पुलिस विभाग को इसके लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया है और उन स्थानों की रिपोर्ट मांगी है जहां लाउड स्पीकर वॉल्यूम के स्तर को पार करता है.
Maharashtra Loudspeaker Controversy : बता दें कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद तूल पकड़ने के बाद राज ठाकरे काफी सक्रिय नजर आएं हैं. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को 3 मई तक का समय दिया है और कहा है कि इस अवधि तक मस्जिदों से ध्वनि उपकरण हटा दिए जाने चाहिए. ऐसा ना होने पर राज ठाकरे नहीं आता कह दिया था कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो उनकी पार्टी मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएगी. राज ठाकरे अपने बयान पर कहते हैं कि मैंने जो कहा है वह गलत नहीं कहा क्योंकि कानून से बड़ा कोई धर्म नहीं होता. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वह नहीं चाहते कि महाराष्ट्र में दंगा हो और किसी धर्म के विरोध में भी वह नहीं हैं.
Must Read : पायल रोहतगी बोली- पहले प्रेगंनेंट होंउंगी तब ही शादी करूंगी…
Maharashtra Loudspeaker Controversy : राज ठाकरे ने कहा कि मैं 3 मई के बाद देखूंगा की असल में करना क्या है. उन्होंने कहा कि सड़कों पर नमाज होती है लेकिन हमने कभी इसका विरोध नहीं किया लेकिन अगर मुसलमान लाउडस्पीकर का प्रयोग कर सकते हैं तो फिर हिंदू भी करेंगे. उन्होंने कहा कि इस देश के मुसलमानों को यह समझना होगा कि कोई भी धर्म कानून से ऊपर नहीं होता. इस पूरे मामले में मुंबई की पूर्व में किशोरी पेडणेकर ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राज ठाकरे के बयानों को गीदड़ भभकी कहते हुए कहा कि यह सब कुछ भाजपा के इशारे पर हो रहा है और चुनाव तक बयानबाजी का दौर इसी तरह चलता रहेगा.
Must Read : Viacom 18 में 13,500 करोड़ रुपये का निवेश, सबसे बड़ी टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग…