Lockup Payal Rohatgi : कंगना के शो लॉकअप में सेलिब्रिटी एक के बाद एक बड़े खुलासे कर रहे हैं. पहले मुनव्वर फारुकी और फिर कंगना राणावत के बाद अब पायल रोहतगी ने भी अपना डार्केस्ट के सीक्रेट बताया है. हालांकि उनका यह सीक्रेट सुनकर सभी की आंखों में आंसू भर आए और यह काफी भावुक भी था. पायल ने बताया कि वह अब कभी भी मां नहीं बन सकती. बता दें कि कंगना के शो में पायल एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में उभरी हैं. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी बोल्ड रहने वाली पायल ने अपने पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. ऐसे में दर्शकों को पहले से इस बात की उम्मीद थी कि पायल कुछ ऐसे ही सीक्रेट साझा करने वाली है जो सुनकर सब को काफी हैरानी होगी.
Payal Rohatgi expressed that she can’t produce a child and gave a message to the ladies out there 👏 ❤️
Hats off to @Sangram_Sanjeet who has been so supportive to her .#PayalRohatgi #LockUpp— Lock UPP Updates (@LockUPPFeed) April 27, 2022
Lockup Payal Rohatgi : पायल रोहतगी ने कहा कि वह पिछले चार-पांच सालों से प्रयास कर रही है लेकिन मां नहीं बन पा रही है. उन्होंने कहा कि मैंने आईवीएफ जाकर भी देखा और हर संभव प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिल रही. आंखों में आंसू भर के रोते हुए उन्होंने कहा कि मैं जीवन में कभी भी मां नहीं बन सकती हूं. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि इतने लंबे रिलेशनशिप के बाद भी अपने मंगेतर संग्राम सिंह से उन्होंने शादी नहीं की है. आगे पायल कहती है कि मैंने सोचा था कि जब मैं प्रेग्नेंट हो जाऊंगी तभी शादी करूंगी लेकिन यह सब संभव होता नहीं दिख रहा. पायल कहती है क्या मुझे मेंटली और फिजिकली फिट होना है एक्टिंग करना है और इस दुनिया से रुखसत हो जाना है.
lockup Payal Rohatgi : पायल कहती है कि अब संग्राम को सही रास्ता चुनना है क्योंकि सब कुछ उसी पर निर्भर करता है. वो कहती है कि शायद अब तक संग्राम को भी इस बात की जानकारी हो गई होगी कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हो सकती. वे कहती हैं कि हम लगातार कई सालों से प्रयास कर रहे हैं लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली आईवीएफ से लेकर देश के बड़े-बड़े डॉक्टरों से कंसल्ट कर लिया है. डॉक्टरों ने साफ तौर पर कह दिया है कि आप बच्चे पैदा नहीं कर सकती. इतना कहकर पायल रोहतगी भावुक हो जाती है और कहती है कि मैं संग्राम से कहती हूं कि किसी और से शादी कर लो और जाकर उसके साथ बच्चे पैदा करो.
Must Read : Viacom 18 में 13,500 करोड़ रुपये का निवेश, सबसे बड़ी टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग…
Lockup Payal Rohatgi : यहां बता दें कि 2011 से पायल रोहतगी और संग्राम सिंह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों एक साथ ही रहते हैं और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. पायल और संग्राम की मुलाकात रियालिटी शो सर्वाइवर इंडिया के दौरान हुई थी. इसके बाद से कि वे लगातार एक साथ बने हुए हैं. पायल अपना सीक्रेट बताने के बाद कहती हैं कि मैं युवा लड़कियों को सलाह देना चाहती हूं कि वह अपने एग फ्रीज करवा दें. ताकि बाद में जब वे कंसीव करना चाहे तो उसका प्रयोग कर सकें और मेरे जैसी परेशानियां ना उठानी पड़े. वे कहती हैं कि जो लड़कियां अभी 20 वर्ष की है उन्हें यह जरूर करा लेना चाहिए ताकि आप 30 और 40 की उम्र में कंसीव कर पाएं.
Must Read : Relaince और UAE की TA’ZIZ के बीच हुआ 2 अरब डॉलर का समझौता, केमिकल्स उत्पादन…