Indian In IPL : IPL 2022 का रोमांच लगातार जारी है और लोग इसे खासा एंजॉय भी कर रहे हैं. हालांकि इस बार का आईपीएल हर बार से काफी अलग है क्योंकि इस बार 8 की जगह 10 टीमें मैदान में उतरी थी. इसके साथ ही हर साल अच्छा प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसे धुरंधर टीमें इस साल स्ट्रगल करती नजर आई हैं. इन सबसे हटकर अगर हम भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो ये काफी निराशाजनक है. शिखर धवन और शिवम दूबे जैसे खिलाड़ियों ने अपना हाथ जरूर दिखाया है लेकिन यह भारतीय टीम में रेगुलर तौर पर शामिल नहीं रहते हैं. साल 2022 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हिसाब से भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस साल T20 के साथ ही वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. IPL में ये साफ हो गया है कि भारतीय टीम के दिग्गज और सुरमा पूरी तरह से लय से बाहर हैं.
Indian In IPL : एक समय में रन मशीन के नाम से मशहूर हुए विराट कोहली आईपीएल में अपना खाता खोलने के लिए भी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. विराट कोहली ने खेले गए अपनी 9 मैचों में से एक में भी अर्धशतक तक नहीं लगाया है. उन्होंने अपने कुल 9 मैचों में मात्र 16 के एवरेज से 128 रन बनाए हैं. इसमें भी उनका सर्वाधिक स्कोर पहले मैच में आया था जिसमें उन्होंने मुंबई के खिलाफ 48 रन जोड़े थे. ऐसा नहीं है कि सिर्फ विराट कोहली संघर्ष कर रहे हैं रोहित शर्मा का भी कुछ ऐसा ही हाल है. भारतीय टीम के नए कप्तान ने 8 मैचों में कुल 153 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा का का एवरेज 20 से भी कम है और सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली है.
Indian In IPL : महेंद्र सिंह धोनी का संन्यास लेने के बाद ऋषभ पंत को उनके उत्तराधिकारी के रूप में माना जाता है. इसमें कोई शक नहीं है कि पंत ने टेस्ट मैचों में कुछ बेहतरीन पारियां खेलकर भारतीय टीम को विजय दिलाई है. लेकिन यह भी सच है कि आई पी एल 2022 पंत के लिए कुछ खास नहीं रहा है. अब तक खेले गए सात मैचों में पंत ने मात्र 188 रन बनाए हैं. उनका सार्वजनिक स्कोर 44 रन का है. कुछ इसी तरह का हाल सर रविंद्र जडेजा का भी दिखाई देता है. धोनी ने अपनी विरासत जडेजा को जरूर सौंपी है लेकिन इससे उन पर अतिरिक्त दबाव बढ़ता दिख रहा है. जडेजा ने कुल 8 मैचों में मात्र 5 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.19 रही है. बल्लेबाजी की बात करें तो वे बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं और उन्होंने कुल 112 रन बनाए हैं.
Must Read : टाइट फिटिंग में श्वेता ने डाली तस्वीर तो फैंस बोले-पलक से ज्यादा खूबसूरत हो…
Indian In IPL : हालांकि गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय टीम के लिए रविचंद्र अश्विन और यजुवेंद्र साहू शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. चहल ने तो हैट्रिक लेकर यह दिखा दिया है कि उनमें अभी काफी क्षमता बाकी है. वहीं रविचंद्र अश्विन भी अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. बाकी की गेंदबाज भी काफी हद तक लय में नजर आ रहे हैं. लेकिन भारतीय टीम के सबसे मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह परेशानी का विषय बन गए हैं. अपने सटीक यॉर्कर के लिए प्रसिद्ध बुमराह ना तो विकेट ले पा रहे हैं और ना ही सामने वाली टीम के रन रोकने में ही कामयाब हो रहे हैं. बुमराह ने चले गए आठ मैचों में आठ ही विकेट लिए हैं. जबकि उनसे इससे काफी ज्यादा की उम्मीद की जाती है.
Must Read : आसमान से बरसा रही आग, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट…